Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में नहीं होगी द्वितीय एम्स की स्थापना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 10:00 PM (IST)

    ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित एनटीपीसी मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा में नहीं होगी द्वितीय एम्स की स्थापना

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित एनटीपीसी मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है। इससे पहले यहां राज्य के दूसरे एम्स की स्थापना की मांग की जा रही थी। यहां तक कि विधायक कुसुम टेटे ने केन्द्रीय मंत्री से मिलकर एम्स की स्थापना की मांग की थी। सांसद जुएल ओराम के द्वारा इसे लेकर संसद में उठाये गए सवाल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने भुवनेश्वर में एम्स होने के कारण दूसरे एम्स की संभावना को खारिज किया है और कहा कि सभी राज्यों मे एक एक एम्स की स्थापना की योजना पर काम करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्र सरकार को स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी प्रस्ताव दिया था। एम्स की मांग को ध्यान में रखकर यहां एम्स की संभावना पर आकलन के लिए पांच सदस्यीय टीम को भेजा गया था। सुंदरगढ़ में एम्स की स्थापना होने से पश्चिम ओडिशा के नौ जिलों के लोगों को लाभ मिलेता यहां तक इस क्षेत्र के लोगों को साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर भुवनेश्वर इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ती। केन्द्र सरकार की चुप्पी के बाद राज्य सरकार की ओर से यहां सरकारी मेडिकल कालेज स्थापना के लिए प्रोफेसर एवं कर्मचारियों की नियुक्ति शुरु की गई। इस पर सांसद जुएल ओराम ने ओडिशा में एम्स की स्थापना को लेकर संसद में सवाल पूछे थे। इस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने जवाब में कहा कि भुवनेश्वर में पहले से ही एम्स है इस कारण द्वितीय एम्स की योजना नहीं है। सांसद जुएल ओराम की ओर से संसद में एम्स की मांग न कर प्रस्ताव के संबंध में पूछा गया इसे लेकर भी लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।