Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड प्रोटोकाल के साथ फिर खुले स्कूल कालेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 09:43 PM (IST)

    कोविड गाइडलाइन के बीच सोमवार से शहर समेत सुंदरगढ़ जिला में 8वीं से 12वीं कक्षा की आफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल कालेज फिर से खुल गए हैं।

    Hero Image
    कोविड प्रोटोकाल के साथ फिर खुले स्कूल कालेज

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोविड गाइडलाइन के बीच सोमवार से शहर समेत सुंदरगढ़ जिला में 8वीं से 12वीं कक्षा की आफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल कालेज फिर से खुल गए हैं। इसके तहत आठवीं कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। जबकि 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल कालेज में पढ़ाई होगी। इसी के अनुरूप राउरकेला स्मार्ट सिटी में भी सोमवार से स्कूल कालेज खुल गए हैं। हालांकि पहले दिन छात्रों की उपस्थिति कम रही। सभी स्कूल कालेज में कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। स्कूल में प्रवेश करने से लेकर कक्षा में भी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ- साथ विद्यार्थियों को मास्क का व्यवहार करने एवं शारीरिक दूरी नियम के तहत एक बेंच पर दो छात्रों को बैठाकर शिक्षा दान शुरु किया गया। इसके साथ ही सभी स्कूल कालेज में आपात स्थिति के लिए आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है। ताकि किसी विद्यार्थी की तबीयत खराब पाये जाने पर उक्त वार्ड में उसे रखने के साथ उसके इलाज की व्यवस्था की जा सके। पहले दिन सभी स्कूल कालेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखी गई। इस दौरान स्कूल कालेज पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि आनलाइन से अधिक आफलाइन में पढ़ाई होने से उनको विषय को समझने में ज्यादा सुविधा होती है। विद्यार्थियों ने कहा कि आनलाइन पढ़ाई में काफी कुछ समझ में नही आता है, इसलिए कक्षा में पढ़ाई नियमित होनी चाहिए। बड़गांव में कुएं से सांप बरामद : बडगांव के महावीर चौक के निकट मौजूद कुएं में एक चार फुट का नाग सांप देखा गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त नाग सांप को कुएं से निकाला गया। सांप घायल होने के कारण उसका पशु चिकित्सालय में उपचार कराने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें