एमसीएल की सरडेगा रेल लाइन रेलवे को होगी हस्तांतरण
महानदी कोल फिल्ड्स (एमसीएल) की सरडेगा लाइन जो वर्तमान में एमसीएल द्वारा संचालित किया जा रहा था। उक्त सरडेगा रेलवे लाइन 27 नवंबर 2019 की मध्यरात्री के बाद से दक्षिण- पूर्व रेलवे को हस्तांतरण हो गया है। हस्तांतरित होने के उपरांत सरडेगा साईडिग का संचालन एमसीएल द्वारा किया जाता रहेगा। जबकि झारसुगुड़ा- करडेगा खंड़ की संचालन व्यवस्था रेलवे प्रशासन को सुपुर्द हो जाएगी। यह एक महत्वपूर्ण कोल भंडार है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला : महानदी कोल फील्डस (एमसीएल) की सरडेगा लाइन जो वर्तमान में एमसीएल द्वारा संचालित किया जा रहा था। उक्त सरडेगा रेलवे लाइन 27 नवंबर 2019 की मध्यरात्रि के बाद से दक्षिण- पूर्व रेलवे को हस्तांतरण हो गया है। हस्तांतरित होने के उपरांत सरडेगा साईडिग का संचालन एमसीएल द्वारा किया जाता रहेगा। जबकि झारसुगुड़ा- करडेगा खंड़ की संचालन व्यवस्था रेलवे प्रशासन को सौंप दी जाएगी।
यह एक महत्वपूर्ण कोल भंडार है। जो कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत है और इसका संचालन का जिम्मा रेल प्रशासन को मिल जाने पर रेल प्रशासन द्वारा नए गुड्स शेड जैसे कि केचुबहाल, बरपाली, लैकेरा में खोले जाएंगे। जिससे कोल यातायात में वृद्धि होगी। जिससे मंडल के राजस्व में अतिरिक्त वृद्धि होगी। उक्त सूचना चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन के चीफ कामर्शियल अधिकारी राकेश कुमार राय ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।