Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक ट्रेन शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 10:20 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला से होकर गुजरने वाली संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक हमसफर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

    Hero Image
    संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक ट्रेन शुरू

    जासं, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला से होकर गुजरने वाली संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक हमसफर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन बुधवार से हबीबगंग से खुली जबकि गुरुवार को संतरागाछी से खुलेगी। साप्ताहिक हमसफर स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से प्रत्येक बुधवार को 14.40 बजे रवाना होगी। वहीं, संतरागाछी से गुरुवार को 20.30 बजे हबीबगंज के लिए रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, सहडोल, कटनी, मुरवारा, दामोह, संगूर, बीरा एवं विदिशा में है। अगले आदेश तक यह ट्रेन चलने की जानकारी रेलवे ने दी है। एलएंडटी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी को धमकी : कांसबहाल पुलिस चौकी क्षेत्र में एलएंडटी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत विषिकेशन नायक को होटल मालिक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में कंपनी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विषिकेशन नायक एलएंडटी के निर्माण कार्य की तस्वीर ले रहे थे। तभी पास स्थित शिखा होटल का मालिक संजय साहू वहां आया और तस्वीर लेने से मना करने के साथ ही गालियां दी व जान से मार डालने की धमकी दी। डर कर सुरक्षा अधिकारी वहां से लौट आया एवं इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मंगलवार को इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। हाइवा की टक्कर से जख्मी महिला की मौत : राष्ट्रीय राजपथ-143 पर वेदव्यास में हाइवा की टक्कर से जख्मी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही घटना की जांच कर रही है। राजगांगपुर के डोमपोष निवासी रंजीत टोप्पो, पत्नी सुशीला टोप्पो के साथ राउरकेला की ओर आ रहा था। वेदव्यास होंडा शोरूम के पास सड़क पर गड्ढा होने के कारण संतुलन बिगड़ गया एवं हाइवा की टक्कर लगने से सुशील को गंभीर चोट लगी थी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही संबंधित वाहन को जब्त कर लिया गया है।