नेताजी सुभाष चंद्र बोस व वीर सुरेन्द्र साय को नमन
महान स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस वीर सुरेन्द्र साय एवं बांको बिहारी दास की जयंती पर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला तथा अंग्रेजों के खिलाफ उनके द्वारा किए संघर्ष त्याग व बलिदान के लिए नमन किया गया।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महान स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वीर सुरेन्द्र साय एवं बांको बिहारी दास की जयंती पर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला तथा अंग्रेजों के खिलाफ उनके द्वारा किए संघर्ष, त्याग व बलिदान के लिए नमन किया गया।
व्यासदेव हाईस्कूल वेदव्यास : लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर की ओर से व्यासदेव हाईस्कूल परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय की जयंती मनाई गई। किरण प्रसाद मेहेर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस इंटरनेशनल के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश कुमार सिंह ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला व श्रद्धांजलि दी। बतौर वक्ता डा. अनिल कुमार सिंहदेव ने दोनों महान सपूतों के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि अपने सुख को त्याग कर दोनों महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। डा. भवानी शंकर चंदेल, गोरखनाथ श्रीवास्तव, वन बिहारी राणा, शशिधर साहू, सुभाष चंद्र साह, प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र बारिक, कुंजबिहारी दास, लक्ष्मीधर साहू, मधुसूदन दास आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
इंडो इंग्लिश स्कूल राउरकेला : बिसरा डाहर रोड स्थित इंडो इंग्लिश स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय की जयंती मनाई गई। इसमें संस्थापक प्रिसिपल मंजू मुखर्जी ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए आजाद हिद फौज का गठन कर सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजी शासन की जड़ हिला दिए थे एवं उनके आंदोलन से अंग्रेज देश छोड़ कर जाने को तैयार हुए थे। आरंभ में वे महात्मा गांधी के साथ रहे पर बाद में उन्होंने उनका शांतिपूर्ण व अहिसा का आंदोलन छोड़ कर हथियार के बल पर आजादी लेने की ठान ली। कार्यक्रम में प्रिसिपल बसंती महंती, दिलीप कुमार भुई प्रमुख लोग शामिल थे।
नेताजी पार्क उदितनगर : उदितनगर स्थित नेताजी पार्क परिसर में डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वायज एंड मैकेनिक एसोसिएशन की ओर से वीर सुरेन्द्र साय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। महासचिव रमेश चंद्र बल ने दोनों नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि सुभाष चंद्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से देश वासियों में नई ऊर्जा आई थी एवं आंदोलन में युवा कूद पड़े थे। वीर सुरेन्द्र साय ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन लगा दिया। इसके लिए उन्हें युगों तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष महेन्द्र बाग, सामुएल हरिपाल, ज्ञान साहू समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।
संस्कृत कालेज वेदव्यास : वेदव्यास स्थित संस्कृत कालेज परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं सुरेन्द्र साय की जयंती मनाई गई। शहीद कमेटी के प्रमुख रमेश चंद्र जेना ने इसकी अध्यक्षता करते हुए सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि गुलाम भारत में भी जनता के लिए उन्होंने जो काम किया है उसके लिए उन्हें युगों तक याद किया जाएगा। कालेज के प्रिसिपल उमाकांत पंडा ने वीर सुरेन्द्र साय के जीवन व स्वाधीनता संग्राम में उनके अवदान पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर काली किकर पंडा, परमेश्वर शतपथी समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
सियर कार्यालय सेक्टर-7 : सुंदरगढ़ आटो वर्कर्स यूनियन की ओर से सेक्टर-7 स्थित सियर कार्यालय में स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं सुरेन्द्र साय तथा बांको बिहारी दास की जयंती मनाई गई। बांको बिहारी दास स्वाधीनता संग्राम में अग्र पंक्ति पर रहे। आजादी के बाद भी राज्य में मंत्री बनकर जनता की सेवा की थी। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नायक, बीएन दास, बासू बनर्जी, चंद्रलाल बहादुर, हरि बहादुर, सौम्य दास, प्रियंका साहू, बीपी घोष समेत अन्य लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।