विश्व के दस प्रमुख शहरों में राउरकेला स्मार्ट सिटी शामिल
राउरकेला स्मार्ट सिटी को विश्व के 10 शहरों में जगह मिली है।

विश्व के दस प्रमुख शहरों में राउरकेला स्मार्ट सिटी शामिल
जागरण संवाददाता, राउरकेला : लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स एवं बर्नार्ड वान लिथर फाउंडेशन की ओर से छह सप्ताह तक आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में राउरकेला स्मार्ट सिटी ने भी हिस्सा लिया था। इसमें राउरकेला स्मार्ट सिटी को विश्व के 10 शहरों में जगह मिली है। नगर निगम आयुक्त सह स्मार्ट सिटी सीईओ डा. शुभंकर महापात्र ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
सीईओ डा. महापात्र ने बताया कि अर्बन-95 एकेडमी रेसिडेंसी सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में राउरकेला स्मार्ट सिटी ने हिस्सा लिया था। स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में उपेक्षित एवं आदिवासी संप्रदाय के बच्चों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम एवं आगामी दिनों की योजनाओं पर अपना संदर्भ प्रस्तुत किया गया था। दस प्रमुख शहरों में जगह मिलने पर प्रतिनिधियों को लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में आगामी 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम में चर्चा, क्षेत्र परिदर्शन एवं प्रशिक्षण अधिवेशन में शामिल होने का अवसर मिलेगा एवं अपने शहर को और अधिक उन्नत बनाने की योजना के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से आयोजित नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज में राउरकेला स्मार्ट सिटी ने हिस्सा लिया था एवं इसमें विजेता घोषित किया गया था। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट से सहायता प्रदान की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।