Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंबर ने उठाया होल्डिग टैक्स व फ्री होल्ड मुद्दा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 06:40 AM (IST)

    राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी मंगलवार को चैंबर भवन पहुंचे जहां व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत हुई। इस मौके पर चैंबर की ओर से जमीन के पंजीकरण मूल्यांकन फ्री होल्ड होल्डिग टैक्स आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वालों को सम्मानित किया गया।

    चैंबर ने उठाया होल्डिग टैक्स व फ्री होल्ड मुद्दा

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी मंगलवार को चैंबर भवन पहुंचे जहां व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत हुई। इस मौके पर चैंबर की ओर से जमीन के पंजीकरण, मूल्यांकन, फ्री होल्ड, होल्डिग टैक्स आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वालों को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में मंत्री सुदाम मारांडी व विधायक शारदा प्रसाद नायक के पहुंचने पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष आलोक लोसलका, महासचिव राजेश गर्ग, वित्त सचिव कांतिलाल कोठारी आदि उनका स्वागत किया। अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने अपार्टमेंट रजिट्रेशन व स्टांप ड्यूटी में जीएसटी अलग से न जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्र व स्थानीय जमीन का मूल्यांकन करने के अलावा कोयलनगर, सिविल टाउनशिप, बसंती कॉलोनी आदि क्षेत्र की जमीन को फ्री होल्ड करने के लिए लैंड एलॉटमेंट कमेटी की नियमित बैठक राउरकेला में करने, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने के लिए सुलभ किस्त निर्धारित करने, होल्डिग टैक्स पर पुनर्विचार करने आदि मुद्दे उठाये। चैंबर की ओर से इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। मंत्री सुदाम मरांडी एवं विधायक शारदा प्रसाद नायक ने चैंबर की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया। इसमें पूर्व विधायक हालू मुंडारी व निहार सोरेन भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गौरी प्रसाद अग्रवाल,रामोतार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, केके पोद्दार, सुब्रत पटनायक,योगेश डालमिया, रमेश अग्रवाल, मलय मंडल के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में मैसर्स शिव रिफैक्ट्रीज (इंडिया)प्राइवेट लिमिटेड के राकेश अग्रवाल, मैसर्स रोमको के कुशल अग्रवाल, मैसर्स महामाया ट्रेड के अभिषेक बंसल, पेरिस से साइक्लिग में पदक जीत कर लौटे कुणाल रावले,अंकुश आहूजा, सीए की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा रैंक हासिल करने वाली ज्योति अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अंत में उपाध्यक्ष बीडी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।