Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: आमने-सामने टकरा गई दो तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, तीन गंभीर, सरकारी अस्पताल में एडमिट

    Road Accident पुलिस द्वारा वाहन को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच की जा रही है। कपिलास निवासी बबलू माझी व राजन माझी बाइक से बीरमित्रपुर की ओर आ रहे थे पल्सर बाइक से तरगा तेतरटोली निवासी विष्णु नायक एवं रवि माझी गांव लौट रहे थे।

    By Mahendra MahatoEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Sat, 01 Oct 2022 04:05 AM (IST)
    Hero Image
    दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु, तीन जख्मी

    बीरमित्रपुर, जागरण संवाददाता। नगर के वार्ड नंबर-7 अंतर्गत कपिलास के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक की गति काफी तेज थी जिससे चार लोग जख्मी हो गए। इसमें जख्मी एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो को को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा वाहन को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच की जा रही है।कपिलास निवासी बबलू माझी व राजन माझी बाइक से बीरमित्रपुर की ओर आ रहे थे, जबकि पल्सर बाइक से तरगा तेतरटोली निवासी विष्णु नायक एवं रवि माझी गांव लौट रहे थे। रवि माझी बाइक चला रहा था। विष्णु नायक पीछे बैठा था।

    कपिलास के पास दोनों बाइक आमने सामने टकरा जाने से उस पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से चारों घायलों को बीरमित्रपुर सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां विष्णु नायक को मृत घोषित कर दिया गया। राजन माझी को सिर में चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी है। कपिलास के बबलू माझी को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया तथा दोनों बाइक को जब्त कर घटना की छानबीन में जुटी है।

    युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

    बड़गांव थाना अंतर्गत सियामाल गांव में 32 वर्षीय हरिश्चदंद्र बंचुआ ने पारिवारिक कलह को लेकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। ह

    रिश्चंद्र बंचुआ झारसुगड़ा के वेदांत संयंत्र में फायरमैन के रूप में कार्यरत था। वह छुट्टी में घर आया था एवं परिवार के लोगों के साथ उसकी कहासुनी हुई। रात को उसने जहर खा लिया। इसका पता चलने पर परिवार के लोग उसे लेकर बड़गांव अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    ट्रांसफर्मर चोरी में दो लोग गिरफ्तार

    सुंदरगढ़ नियालीपाली गांव से बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोप में पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।

    27 सितंबर की रात को गांव से ट्रांसफार्मर की चोरी हुई थी। ग्रामीणों की ओर से थाने में इसकी शिकायत की गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस के द्वारा नियालीपाली गांव के मनीष महानंदिया एवं खमारबहाल गांव के परेश दोवरिया को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट चालान कर दिया गया।

    मारुति कार से 80 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो लोग गिरफ्तार

    सुंदरगढ़ आबकारी विभाग की मोबाइल टीम ने मारुति कार में 80 लीटर विदेशी शराब जब्त करने के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम को कार में अवैध रूप से विदेशी शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम ने लेफ्रिपाड़ा थाना क्षेत्र के देवली चौक के पास नाकाबंदी कर कार का इंतजार करने लगी।

    जैसे ही एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार देवली चौक पहुंची टीम के सदस्यों ने उसे रोककर तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड की 80 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद कार को जब्त कर उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।