Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राह्मणी क्लब में यूक्रेन के डांसर जमाएंगे रंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Dec 2017 05:34 PM (IST)

    नए साल के स्वागत के लिए ब्राह्मणी क्लब में तैयारियां जोरों पर है ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्राह्मणी क्लब में यूक्रेन के डांसर जमाएंगे रंग

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : नए साल के स्वागत के लिए ब्राह्मणी क्लब में तैयारियां जोरों पर हैं। सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें क्लब के सदस्य और उनका परिवार शामिल हो रहा है। 31 दिसंबर की रात यूक्रेन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राह्मणी क्लब के सचिव गौरी गुप्ता ने बताया कि छह सौ सदस्य वाले ब्राह्मणी क्लब में पुराने साल 2017 की विदाई एवं नए साल 2018 के स्वागत के लिए हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित है। 25 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार मनाया गया। 27 दिसंबर को बॉलीवुड नाईट में मुंबई की कलाकार रुपाली जग्गा यहां जलवा बिखेरेंगी। 29 दिसंबर को मेंबर्स नाईट में क्लब के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 30 दिसंबर को रेट्रो नाइट में कोलकाता की श्रावणी मजूमदार व उनकी टीम आमंत्रित हैं। वहीं 31 दिसंबर को डीजे नाईट होगा जिसमें यूक्रेन के कलाकारों को नृत्य संगीत के लिए आमंत्रित किया गया है। पहली जनवरी को ग्रैंड हाउजी में क्लब के सदस्य अपनी तकदीर आजमाएंगे। सचिव ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए क्लब ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। क्लब को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ-साथ सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के रुचि के अनुसार भोजन का भी प्रबंध किया गया है।

    ----------

    आयोजित होने वाले कार्यक्रम : 27 दिसंबर : बॉलीवुड नाईट, 29 दिसंबर : मेंबर्स नाईट, 30 दिसंबर : रेट्रो नाईट, 31 दिसंबर : डीजे नाईट, 01 जनवरी : ग्रैंड हाउजी।

    --------

    क्लब के पदाधिकारी : गौरी गुप्ता- सचिव, आलम ¨सह रूपरा- उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र मारोठिया - संयुक्त सचिव, सिद्धार्थ पटनायक- कोषाध्यक्ष ।