Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदितनगर पुलिस ने 15 हाईवा को जब्त कर जुर्माना वसूला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 11:38 PM (IST)

    उदितनगर थाना अंतर्गत शीतलपाड़ा से हाईवा में स्लैग लाद कर ले जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    उदितनगर पुलिस ने 15 हाईवा को जब्त कर जुर्माना वसूला

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : उदितनगर थाना अंतर्गत शीतलपाड़ा से हाईवा में स्लैग लाद कर ले जा रहे एनएच कार्य में नियोजित आरकेडी के 15 हाईवा को उदितनगर पुलिस ने बुधवार देर रात को जब्त कर थाना ले आयी। इस दौरान पुलिस ने हाईवा के सभी चालक व हेल्पर को भी हिरासत में लेकर थानें में रखी थी। गुरुवार को उदितनगर पुलिस ने प्रति हाईवा से 500 रुपया जुर्माने के तौर पर कुल 7500 रुपया वसूलने के बाद सभी हाईवा को छोड़ दिया। उदितनगर थाना अधिकारी एस पंडा ने बताया कि एनएच कार्य में नियोजित आरकेडी के कई हाईवा बुधवार देर रात को शीतलपाड़ा से बड़ी संख्या में स्लैग लेकर निकल रही थी। इस दौरान थाना कमर्चारी नाईट पेट्रोलिंग के दौरान शीतलपाड़ा से स्लैग लाद कर निकल रहे थे। नाईट पेट्रोलिग कर्मचारियों ने शीतलपाड़ा से खुला में स्लैग लाद कर निकल रहे 15 हाईवा चालकों से दस्तावेज दिखाने को कहा। चालकों द्वारा दस्तावेज नही दिखा पाने के कारण 15 हाईवा को जब्त कर थाना लाने के साथ हाईवा के चालक व हेल्परों को हिरासत में लिया गया। गुरुवार को आरकेडी संस्था अधिकारी थाना आने के बाद प्रति 15 हाईवा से 500 रुपया जुर्माना के तहत कुल 7500 रुपया जुर्माना वसूला गया। जिसके बाद हाईवा सहित चालक व हेल्परों को छोड़ दिया गया। इस संबंध में सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरकेडी कंपनी के अधिकारियों को स्लैग लदे हाईवा को उदितनगर पुलिस द्वारा जब्क किए जाने के मामले को लेकर एडीएम से मुलाकात कर एनएच कार्य समय पर समापित करने के लिए उनके संस्था के हाईवा के साथ बाहर से भी कुछ हाईवा को स्लैग लोड़िंग कार्य में लगाया है। जबकि टेंडर के दौरान स्लैग ले जाने के समय वाहनों को तिरपाल से ढंक कर ले जाने की बात नही किया गया था। एक ओर प्रशासन काम शीघ्र समाप्त करने की बता कहती है दूसरी ओर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। आरकेडी के अधिकारियों ने इस तरह से परेशान करने पर समय से कार्य समाप्त नही होने की बात कही। जिसके पश्चात थाना में जुर्माना देकर हाईवा ले जाने की बात एडीएम ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शहर में कई वाहन अन्य वाहन भी खुले में बालू से लेकर अन्य सामग्री खुले में ले जाती है। लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही करती है। चार दिन पूर्व राउरकेला तहसीलदार ने शीतलपाड़ा में अवैध रुप से बालू रखे होने की सूचना पाकर शीतलपाड़ा में छापेमारी किया था। इस दौरान अवैध बालू लदे एक हाईवा के जब्त करने के साथ पचाल हजार रुपया जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा था। इसी दौरान आरकेडी का एक हाईवा खुले में स्लैग ले जाने के कारण उक्त हाईवा को जब्त कर उदितनगर पुलिस को सौंपा दिया था। बाद में संस्था के अधिकारी तहसीलदार से मुलाकात करने पर तहसीलदार ने खुले में स्लैग ले जाने के कारण जुर्मान के बावद संस्था से बीस हजार रुपया जुर्माना वसुला था। साथ ही संस्था के अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी थी कि दोबारा खुले में स्लैग लाद नही ले।