Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसरा में चुनाव प्रचार कर रहे सांसद जुएल का विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 09:53 PM (IST)

    भाजपा कार्यकर्ता गौरी मुंडारी के साथ कथित बदसलूकी मामले में सुंदरगढ़ के भाजपा सांसद सह संसदीय रक्षा पैनल के अध्यक्ष जुएल ओराम का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    Hero Image
    बिसरा में चुनाव प्रचार कर रहे सांसद जुएल का विरोध

    जासं, राउरकेला : भाजपा कार्यकर्ता गौरी मुंडारी के साथ कथित बदसलूकी मामले में सुंदरगढ़ के भाजपा सांसद सह संसदीय रक्षा पैनल के अध्यक्ष जुएल ओराम का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद जहां विरोधी दलों ने सांसद का पुरजोर विरोध किया था। वहीं, अब पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए क्षेत्र में गए सांसद जुएल ओराम का स्थानीय महिलाओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। बिसरा क्षेत्र में पंचायत चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे जुएल ओराम को क्षेत्र की महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जुएल द्वारा महिलाओं को समझाने के बावजूद वे टस से मस नहीं हुई। इस कारण बाध्य होकर बीच में ही सांसद को अपना प्रचार रोकते हुए वहां से निकल जाना पड़ा। खबर यह भी है है कि गौरी मुंडारी मामले में सांसद जुएल ओराम की छवि पर आंच आने तथा यह मामला तूल पकड़े होने के कारण भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने पोस्टर बैनर में सांसद का फोटो भी हटा दिया है। सुंदरगढ़ जिले में मिले कोरोना के 124 नए मरीज : सुंदरगढ़ जिले में शुक्रवार को लिए गए नमूनों की जांच में 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी का होम आइसोलेशन में इलाज शुरू किया गया है। राउरकेला शहरी क्षेत्र में 17 लोग पाजिटिव मिले हैं। बालीशंकरा में 15, बिसरा में 8, हेमगिर में नौ, सुंदरगढ़ सदर में आठ, टांगरपाली में आठ, बड़गांव में 17, बणई में दो, कुआरमुंडा में दो, लाठीकटा में एक, राजगांगपुर में तीन, सबडेगा में दस, बीरमित्रपुर में चार, गुरुंडिया में एक, लेफ्रीपाड़ा में दो, सुंदरगढ़ शहरी क्षेत्र में 16 मरीजों की पहचान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें