Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मिता का तबादला, निखिल बने सुंदरगढ़ के नए डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 11:02 PM (IST)

    राज्य सरकार की ओर से शनिवार देर रात आइएएस स्तर पर किए गए ...और पढ़ें

    Hero Image
    रश्मिता का तबादला, निखिल बने सुंदरगढ़ के नए डीएम

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राज्य सरकार की ओर से शनिवार देर रात आइएएस स्तर पर किए गए फेरबदल में सुंदरगढ़ की जिलापाल रश्मिता पंडा का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह ढेंकानाल के जिलापाल 2012 बैच के आइएएस अधिकारी निखिल पवन कल्याण को सुंदरगढ़ जिले का नया डीएम बनाया गया है। राउरकेला स्मार्ट सिटी की सीइओ एवं सुंदरगढ़ जिलापाल रश्मिता पंडा को ओडिशा सरकार के नियोजन सह ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सुंदरगढ़ जिले के परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत ओडिशा प्रशासनिक सेवा अधिकारी भूमेश चंद्र बेहरा को ढेंकानाल का जिलापाल बनाया गया है। राउरकेला की पूर्व अतिरिक्त जिलापाल मोनीषा बनर्जी को गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी पद से हटाकर अब सोनपुर जिले का जिलापाल बनाया गया है।

    आवास का जीर्णोद्धार कराने के कारण सुर्खियों में थी रश्मिता: दरअसल पिछले कुछ दिनों से रश्मिता पंडा इस वजह से सुर्खियों में थी कि उन्होंने 70 लाख रुपये खर्च कर अपने सरकारी आवास का जीर्णोद्धार कराया था। कांग्रेस नेता रश्मिरंजन पाढ़ी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी एकत्रित की थी। राउरकेला विकास प्राधिकरण (आरडीए) की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ था। रश्मीरंजन ने आरोप लगाया था कि इरादतन लगभग एक करोड़ रुपये के काम को 4-5 लाख रुपये के काम में अलग-अलग विभक्त कर ठेकेदारों से यह काम कराया गया। जबकि एकमुश्त काम कराए जाने पर इस रकम से एक नया भवन बन सकता था।