Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:11 PM (IST)

    राउरकेला से होकर बिहार को जाने वाली गाड़ियों में अतिरि

    बिहार जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला से होकर बिहार को जाने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन जागरण सेवा संघ की ओर से सोमवार को स्टेशन मास्टर के जरिए रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इसकी प्रति अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है एवं इस पर विचार करने का अनुरोध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय जन जागरण सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने सोमवार की दोपहर को राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने स्टेशन मास्टर के जरिए रेल मंत्री व अन्य अधिकारियों को प्रेषित किया। इसमें राउरकेला से बिहार के लिए जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस, संबलपुर वाराणसी एक्सप्रेस एवं गोरखपुर एक्सप्रेस अतिरिक्त डिब्बे लगाने का अनुरोध किया गया है, ताकि राउरकेला से छठ पूजा एवं दीपावली के अवसर पर लोगों को अपने गांव जाने में टिकट आसानी से मिल सके तथा जाने में सुविधा हो। प्रतिनिधियों में संगठन से जुड़े बीआरपी वर्मा, अरुण ¨सह, ओपी ¨सह, सुबोध ¨सह, सुमेर ¨सह, संजय ¨सह, म¨नदर ¨सह, विकास शर्मा, धनंजय पाठक, अशोक कुमार महतो, एके ¨सह, लक्ष्मीकांत मंडल, पीएल शर्मा, सुबोध शर्मा, एसएस राणा समेत अन्य लोग शामिल थे।