Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम श्री साईं डीजल का मैकेनिक मीट

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 06:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेदव्यास चौक स्थित प्रतिष्ठत ऑटो मोबाइल कंपनी बॉश के अधिकृ

    जागरण संवाददाता, राउरकेला :

    वेदव्यास चौक स्थित प्रतिष्ठत ऑटो मोबाइल कंपनी बॉश के अधिकृत वर्कशॉप ओम श्री साईं डीजल की ओर से बुधवार की शाम मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया। वेदव्यास के होटल पहाड़ी बार में आयोजित इस मीट में 100 से भी ज्यादा मैकेनिक शामिल हुए। वर्कशॉप के प्रोप्राइटर मनंजय चौबे की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मैकेनिकों को भारी वाहनों में लगने वाले कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गई तथा इसकी खूबियां भी गिनाई गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर कंपनी के ओडिशा सेल्स ऑफिसर सौभाग्य देवता ने बताया कि बॉश ऑटो मोबाइल की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। विगत 90 वर्षों से यह कंपनी विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बना रही हैं। वहीं अब भारी वाहन मसलन ट्रक, डंपर, हाइवा, ट्रैक्टर समेत 10 पहिया वाहनों से लेकर 20 पहिया वाहनों के लिए प्रोडक्ट बाजार में लांच किया गया है। इनमें फिल्टर, लुब्रीकेंट्स, पंप आइटम, सेंसर फिल्टर, डीजल फिल्टर, मोबिल फिल्टर, पांच लीटर से लेकर 20 लीटर तक का इंजन ऑयल, फिल्टर किट, एयर फिल्टर किट आदि शामिल हैं। उन्होंने मीट में शामिल मैकेनिकों को इन प्रोडक्ट की खूबियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मैकेनिक मार्के¨टग के कमलेश कुमार ¨सह, मार्के¨टग के गौतम तिवारी, ¨टकू राय आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner