लेफ्रीपाड़ा में मधु बाबू व वृद्धा पेंशन में घपला
सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा ब्लाक में मधुबाबू पेंशन योजना तथा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन भत्ता योजना में 40 कर्मचारियों के नाम पर सात करोड़ रुपये से अधिक का अग्रिम भुगतान दिखाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा ब्लाक में मधुबाबू पेंशन योजना तथा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन भत्ता योजना में 40 कर्मचारियों के नाम पर सात करोड़ रुपये से अधिक का अग्रिम भुगतान दिखाया जा रहा है। वर्षों से इसे समायोजित नहीं किया गया है। इस संबंध में बीडीओ रमेश हांसदा के द्वारा निर्देश जारी करने के बाद भी पहल नहीं हो रही है। हर महीने भत्ता बांटने के लिए राशि आ रही है। इसे बांटने के बाद कर्मचारी हिसाब नहीं दे रहे हैं। इससे सरकारी राशि की हेराफेरी होने की आशंका जतायी जा रही है।
बीडीओ रमेश हांसदा ने पत्रांक 1435, दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को भत्ता बांटने वाले सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर अग्रिम राशि समायोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है पर इसके दो सप्ताह बात भी बीडीओ के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है एवं सात करोड़ की अग्रिम निकासी का मामला पत्र तक सीमित रह गया है। ब्लाक क्षेत्र में नियमित भत्ता वितरण किया जा रहा है पर इसका हिसाब ब्लॉक कार्यालय में नहीं दिया जा रहा है। इससे ब्लॉक में यह अग्रिम निकासी दिखाया जा रहा है। हिसाब नहीं दिखाए जाने पर राशि में हेराफेरी होने की आशंका जतायी जा रही है। भत्ता लेने वाले कई लोगों की इस बीच मौत हो चुकी है जिसका भत्ता भी अब तक जारी है। सरकारी नियम के अनुसार भत्ता वितरण में नियोजित कर्मचारी ही अपने नाम पर राशि की अग्रिम निकासी कर सकता है पर लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक में कई रोजगार सेवक, डाटा एंट्री आपरेटर व अस्थायी कर्मचारियों के नाम पर भी लाखों का बकाया दिखाया जा रहा है। किसी कर्मचारी के नाम पर दो लाख रुपये से अधिक की अग्रिम निकासी होने पर अगले किस्त की राशि नहीं मिलनी चाहिए पर यहां अग्रिम बकाया होने के बाद भी राशि दी जा रही है। सुंदरगढ़ जिला प्रशासन एवं राज्य सामाजिक सुरक्षा व सशक्तीकरण विभाग का ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत में हेराफेरी होने की आशंका जतायी जा रही है। दूसरी ओर बीडीओ रमेश हांसदा ने कहा है कि कर्मचारियों को राशि एडजस्ट करने का निर्देश दिया गया है एवं नहीं करने पर कार्रवाई होगी। वहीं, ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एस लकड़ा ने राशि एडजस्ट करने की प्रक्रिया जारी रहने की बात कही है। कर्मचारियों के नाम पर लाखों रुपये अग्रिम निकासी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। इसकी विजिलेंस जांच होने पर ही गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।