Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोको इंजन का पावर फेल, बंडामुंडा में एक घंटे जाम रहा रेल फाटक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 06:19 AM (IST)

    बुधवार की दोपहर को लोको इंजन का पावर फेल होने के कारण कुखुड़ा रेल फाटक लगभग सवा घंटे बंद रहा। इस कारण फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    Hero Image
    लोको इंजन का पावर फेल, बंडामुंडा में एक घंटे जाम रहा रेल फाटक

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : बुधवार की दोपहर को लोको इंजन का पावर फेल होने के कारण कुखुड़ा रेल फाटक लगभग सवा घंटे बंद रहा। इस कारण फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलकर्मियों ने आकर इंजन की मरम्मत करने के बाद ट्रेन पार हुई। इसके बाद फाटक खुलने पर यातायात सामान्य हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को लोको पायलट इंजन ट्रेन की बोगी लेकर डुमेरता से बंडामुंडा एक्सचेंज यार्ड आ रहा था। दोपहर लगभग 3:30 बजे कुखुड़ा रेलवे फाटक पार करने के दौरान बंडामुंडा ए और डी के बीच ज्वाइंट लाइन के पास लोको इंजन का पावर फेल हो जाने से गाड़ी फाटक के बीच में ही रुक गई। पीछे डुमेरती की ओर से डीआरएम की ट्रेन आ रही थी। लोको इंजन का पावर फेल हो जाने के कारण उसे भी रोकना पड़ा। सूचना पाकर बंडामुंडा रेल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंच कर लोको इंजन की मरम्मत करने के बाद शाम 4:40 बजे ट्रेन पार हुई। इसके पीछे डीआरएम की ट्रेन को भी पार किया गया। ट्रेन पार होने के बाद फाटक खुलने के बाद यातायात सामान्य हुआ।

    प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने किया बंडामुंड रेल अस्पताल का निरीक्षण

    : दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच, कोलकाता मुख्यालय के प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक बसंत सेठी ने बुधवार को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभागों में कई खामियां पायी जिसे सुधारने के निर्देश दिए। कोविड अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

    बंडामुंडा अस्पताल के प्रभारी संतोष कुजूर ने अस्पताल में हुए बदलाव, मरीजों के लिए बढ़ाई गई सुविधा सहित अन्य नए प्रयासों से उन्हें अवगत कराया।

    इस मौके पर रेल यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। साथ ही अस्पताल में मरीजों के आधार पर केसिनोलाजिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट, आर्थो, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपी समेत डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।