Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नरों को पुलिस से मिला न्याय का भरोसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 03:02 AM (IST)

    सेक्टर-19 थाना अंतर्गत सेक्टर-20 में किन्नरों के साथ हुई मारप

    किन्नरों को पुलिस से मिला न्याय का भरोसा

    जागरण संवाददाता, राउरकेला: सेक्टर-19 थाना अंतर्गत सेक्टर-20 में किन्नरों के साथ हुई मारपीट मामले में शुक्रवार को अखिल ओडिशा किन्नर अखाड़ा की महंत व महासचिव मेघना साहू ने राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल किन्नरों का हालचाल लिया। साथ ही सेक्टर-19 थाना प्रभारी से बातचीत कर एसपी को भी घटना से अवगत कराया। कहा कि न्याय न मिलने पर देश भर के किन्नर शहर में आंदोलन करेंगे। पुलिस की ओर से समुचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला है। इससे पूर्व आरजीएच में इलाजरत किन्नर एसोसिएशन, राउरकेला की सचिव जोया और सोनाली किन्नर से ओडिशा किन्नर अखाड़ा की महंत मेघना साहु, खुर्दा जिले की नमिता किन्नर, कटक की सोनी किन्नर, बरहमपुर की शीला किन्नर, झारखंड के चक्रधरपुर की बाघा किन्नर व टाटानगर की लक्ष्मी आई ने मुलाकात की। इसके बाद सेक्टर-19 थाना पहुंचकर प्रभारी से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के काल रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। दोषी पाए जाने पर किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मेघना साहू ने बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भले ही किन्नरों को थर्ड जेंडर की मान्यता प्रदान की है। लेकिन केवल इससे ही काम नहीं चलेगा, बल्कि किन्नरों को लेकर लोगों की मानसिकता में भी बदलाव लाना जरूरी है। अन्यथा किन्नरों के साथ ऐसा बर्ताव होता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें