किन्नरों को पुलिस से मिला न्याय का भरोसा
सेक्टर-19 थाना अंतर्गत सेक्टर-20 में किन्नरों के साथ हुई मारप
जागरण संवाददाता, राउरकेला: सेक्टर-19 थाना अंतर्गत सेक्टर-20 में किन्नरों के साथ हुई मारपीट मामले में शुक्रवार को अखिल ओडिशा किन्नर अखाड़ा की महंत व महासचिव मेघना साहू ने राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल किन्नरों का हालचाल लिया। साथ ही सेक्टर-19 थाना प्रभारी से बातचीत कर एसपी को भी घटना से अवगत कराया। कहा कि न्याय न मिलने पर देश भर के किन्नर शहर में आंदोलन करेंगे। पुलिस की ओर से समुचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला है। इससे पूर्व आरजीएच में इलाजरत किन्नर एसोसिएशन, राउरकेला की सचिव जोया और सोनाली किन्नर से ओडिशा किन्नर अखाड़ा की महंत मेघना साहु, खुर्दा जिले की नमिता किन्नर, कटक की सोनी किन्नर, बरहमपुर की शीला किन्नर, झारखंड के चक्रधरपुर की बाघा किन्नर व टाटानगर की लक्ष्मी आई ने मुलाकात की। इसके बाद सेक्टर-19 थाना पहुंचकर प्रभारी से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के काल रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। दोषी पाए जाने पर किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मेघना साहू ने बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भले ही किन्नरों को थर्ड जेंडर की मान्यता प्रदान की है। लेकिन केवल इससे ही काम नहीं चलेगा, बल्कि किन्नरों को लेकर लोगों की मानसिकता में भी बदलाव लाना जरूरी है। अन्यथा किन्नरों के साथ ऐसा बर्ताव होता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।