Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तामिलनाडु में परचम लहरा कर लौटे किक बाक्सरों का गर्मजोशी से स्वागत

    तमिलनाडु में अपना बेहतर प्रदर्शन कर लौटने के बाद बाक्सरों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:03 AM (IST)
    Hero Image
    तामिलनाडु में परचम लहरा कर लौटे किक बाक्सरों का गर्मजोशी से स्वागत

    तामिलनाडु में परचम लहरा कर लौटे किक बाक्सरों का गर्मजोशी से स्वागत

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : तमिलनाडु राज्य के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपना बेहतर खेल प्रदर्शन कर लौटने के बाद बाक्सरों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया। गुरुवार के तड़के टीम के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर बंडामुंडा के खेल प्रेमी एवं परिवार के सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के मुखिया व अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग कोच बिचित्र नारायण जेना के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए तीन स्वर्ण, तीन सिल्वर एवं दस ब्रांज मेडल हासिल किया है। रेलवे स्टेशन पर लोगों ने टीम के रेफरी संजीव खेस एवं रबिंद्र कुमार सिंह के अलावा सभी सदस्यों को बुके देने के साथ ही मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। टीम की इस उपलब्धि पर वाको ओडिशा के मुख्य सलाहकार भवानी प्रसाद मिश्रा, अध्यक्ष कार्तिक डाकुआ, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार दास एवं कृष्णा चंद्र डाकुआ ने खिलाड़ियों को बधाई दी। बिचित्र नारायण जेना ने कहा कि आगामी दिनों में भी हम इससे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रोशन करेंगे।

    ट्रैक्टर से टकराकर दो लोग जख्मी

    : बड़गांव थाना क्षेत्र के एकमा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकराने से दो युवक जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गेलेइबहाल गांव निवासी सुनील कुजूर और कुतरा के कुरुंगा निवासी आकाशदीप एक्का बाइक से बड़गांव की ओर जा रहे थे। एकमा गांव के चौक के पास खड़ी ट्रैक्टर के काज व्हिलर से दोनों टकरा गए। गिरने से गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए बड़गांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।