कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने की सामूहिक पूजा
कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, राउरकेला घटक की ओर से सोमवार
जागरण संवाददाता, राउरकेला : कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, राउरकेला घटक की ओर से सोमवार को वेदव्यास स्थित महामृत्युंजय मंदिर में सामूहिक पूजा की गई। दूसरे चरण में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज को एकजुट रखने एवं बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर डांडिया एवं गरबा नृत्य भी आयोजित हुआ।
कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज युवा एंव महिला मंडल की ओर से वार्षिक कार्यक्रम के तहत सोमवार को समाज से जुडे डेढ सौ से अधिक लोग सुबह वेदव्यास त्रिवेणी संगम पहुंचे। यहां स्नान के बाद जल लेकर महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर सामूहिक पूजन कर अभिषेक किया। इसमें बतौर अतिथि महामृत्युंजय मंदिर के ट्रस्टी ओम प्रकाश बापोडिया शामिल हुए। पूजा के बाद दोपहर में यहां प्रसाद सेवन के बाद सभा का आयोजन कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक किया गया तथा सभी बच्चों को मिट्टी का गमला देने तथा इसमें पौधा उगाकर इसकी देखभाल खुद करने को प्रेरित किया गया। कहा गया कि दीपावली मिलन समारोह में बच्चे इसे लेकर आएंगे तथा श्रेष्ठ पौधों वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। सभा के पश्चात यहां गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में किशोर टांक, देवेंद्र राठौर, नितिन बरु, हरीश राठौर, हरीश टांक, बलराम राठौर, कृष्ण राठौर, जितेश राठौर, हार्दिक चावड़ा आदि सक्रिय रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।