Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू मौत मामले में दुकान मालिक व उसके बेटे का बयान दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 04:04 AM (IST)

    खुशबू राउत के मौत के मामले में पुलिस स्टेप बाइ स्टेप अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

    Hero Image
    खुशबू मौत मामले में दुकान मालिक व उसके बेटे का बयान दर्ज

    खुशबू मौत मामले में दुकान मालिक व उसके बेटे का बयान दर्ज

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : पावर हाउस स्थित अरिहंत रेडिमेंट कपड़ा दुकान की कर्मचारी खुशबू राउत के मौत के मामले में पुलिस स्टेप बाइ स्टेप अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को दुकान मालिक कमल जैन और उसके छोटे बेटे पूनम जैन से पुलिस ने पूछताछ की तथा उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने दोनों से अलग-अलग सवाल पूछे। पुलिस ने यह जाना की कब से खुशबू उनके दुकान में बतौर कर्मचारी काम कर रही थी। क्या वे उसके कार्य से खुश थे। ऐसा क्या कारण रहा होगा कि खुशबू ने उनके गोदाम में ही आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया। साथ ही दोनों पिता पुत्र के खिलाफ खुशबू की मां व बहन द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में भी पूछताछ की। इधर, खुशबू का किसी पुरुष मित्र से प्रेम संबंध की जो बातें सामने आ रही है। पुलिस ने उसे भी गंभीरता से लिया है। पुलिस उस पुरुष मित्र की तलाश में जुटी है। उसके मिलने पर पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। पुलिस खुशबू के मोबाइल का सीडीआर भी निकालेगी। ताकि खुशबू के मौत के कारणों से पर्दा उठ सके। थाना प्रभारी ने बताया कि आज दुकान मालिक बाप बेटे का बयान दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में चालक पकड़ाया, बस जब्त

    : शराब के नशे में बस चलाने एवं यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूली के मामले में कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग की ओर से चालक को पकड़ने के साथ लाइसेंस रद किया गया एवं बस को जब्त कर लिया गया। परिवहन विभाग की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे में वाहन चलाने को लेकर मिली शिकायत के आधार पर परिवहन विभाग की टीम ने जांच शुरू की थी। कुआरमुंडा से राउरकेला की ओर आ रही बस की जांच करने पर चालक को नशे में पाया गया। टीम के द्वारा चालक को पकड़ने के साथ ही बस को जब्त कर लिया गया। बस के यात्रियों से भी निर्धारित भाड़ा से अधिक वसूली की गई थी। विभाग की ओर से नियम का उल्लंघन करने वाले दो स्कूल बस, छह आटो, तीन टाटा मैजिक को भी जब्त किया गया एवं उनसे जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ा गया।