सुंदरगढ़ जिले में ओमिक्रोन मरीज की पहचान
सुंदरगढ़ जिले में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन प्रवेश कर गया है। राउरकेला शहर में एक अधेड़ व्यक्ति की पहचान ओमिक्रोन संक्रमित के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन प्रवेश कर गया है। राउरकेला शहर में एक अधेड़ व्यक्ति की पहचान ओमिक्रोन संक्रमित के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले ही वह नार्वे से राउरकेला लौटा है। लक्षण देखे जाने पर उसकी जांच की गई थी एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य संदिग्ध लोगों के नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे गए हैं। जिले में पॉजिटिव दर 8.85 फीसद तक पहुंच गई है। टेस्टिग बढ़ने से अधिक मरीजों की पहचान हो पा रही है। जिले में 24 घंटे के अंदर 662 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।
सुंदरगढ़ जिले में पहली और दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ा था एवं यहां स्थिति काफी जटिल होने लगी थी। तीसरी लहर की शुरुआत में ही जिले में संक्रमण को रोकने के लिए पहल की गई थी इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब तो ओमिक्रोन ने भी जिले में दस्तक दे दी है। राउरकेला का एक अधेड़ व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही नार्वे से लौटा है। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। विदेश से लौटे होने के कारण उसका नमूना जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा गया एवं रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। जिले में कोरोना जांच में तेजी लायी गई है। शुक्रवार को पाजिटिव दर 8.8 फीसद था एवं 582 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शनिवार को संग्रह नमूनों की जांच में 662 नए मरीजों की पहचान की गई। जैसे जैसे जांच बढ़ाई जा रही है वैसे वैसे संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। पहली जनवरी को पाजिटिव दर 1.4 फीसद था। दो जनवरी को यह बढ़कर 2.3 फीसद हो गया। 3 जनवरी को 1.4 फीसद, 4 को 3.4 फीसद, 5 को 4.9 फीसद, 6 को 7.1 फीसद, 7 को 8.9 फीसद तक पहुंच गया। जिले में एंटीजेन के साथ आरटीपीसीआर व ट्रूनेटर स्वाब जांच किया जा रहा है। पहचान किए गए मरीजों में 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चे भी शामिल हैं। राउरकेला नगर निगम समेत अन्य शहरांचल में संक्रमण की दर अधिक है। संक्रमितों में राउरकेला नगर निगम क्षेत्र के मरीज अधिक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।