Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के तीन सौ से अधिक पंडालों गूंजा गणपति बप्पा मोरया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 11:48 PM (IST)

    इस्पात नगरी राउरकेला में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा धूमधाम सोमवार को बड़े ही धूमधाम से की गयी। इसके लिए शहर में तीन सौ से अधिक छोटे बड़े पंडाल बनाये गये थे। शैक्षिक संस्थान क्लब व युवक संगठनों में श्रद्धा के साथ पूजा हुई। चार स्थानों पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला व मीना बाजार लगाया गया है। जहां शाम के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

    जिले के तीन सौ से अधिक पंडालों गूंजा गणपति बप्पा मोरया

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात नगरी राउरकेला में विघ्न विनायक भगवान गणेश की पूजा धूमधाम सोमवार को बड़े ही धूमधाम से की गयी। इसके लिए शहर में तीन सौ से अधिक छोटे बड़े पंडाल बनाए गए हैं। शैक्षिक संस्थान, क्लब व युवक संगठनों में श्रद्धा के साथ पूजा हुई। चार स्थानों पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला व मीना बाजार लगाया गया है। जहां शाम के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मुख्य मार्ग के साथ विभिन्न गली, बस्तियों, शैक्षिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र आदि में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। क्लब व संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बसंती कॉलोनी में हेल्पेज क्लब की ओर से भव्य पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी है। यहां झूला, मेला के साथ साथ मीना बाजार में शाम को भारी भीड़ रही। छेंड कॉलोनी में जगतजननी मार्केट परिसर में भी गणेश भगवन की प्रतिमा वाला भव्य पंडाल स्थापित कर गणेश जी की पूजा की जा रही है। सिविल टाउनशिप में भेषज पटेल अस्पताल मार्ग में भव्य पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। यहां भी मेला लगा है। पावर हाउस रोड में भी पंडाल पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। यहां भी मेला व झूला लगा है एवं दर्शक इसका आनंद ले रहे हैं।