विद्यार्थी जीवन में ही तय होता है भविष्य : बीडीओ
कुआरमुंडा ब्लाक के कुमझरिया हाईस्कूल में रविवार को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

विद्यार्थी जीवन में ही तय होता है भविष्य : बीडीओ
संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : कुआरमुंडा ब्लाक के कुमझरिया हाईस्कूल में रविवार को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 136 विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुआरमुंडा के बीडीओ विकास चंद्र साहू ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है। कठिन मेहनत व लगन से अपना भविष्य संवारा जा सकता है। इस समय को व्यर्थ न गंवाने व इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया।
दीक्षा समारोह में सम्मानित अतिथि अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी गोरेटिया टोप्पो, सेवानिवृत्त एबीईओ मोहन कुमार, कुमझरिया सरपंच बातिया लकड़ा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष उदय टोप्पो समेत अन्य अतिथि मौजूद थे। प्रधानाध्यापक संजय सामल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को सुझाव भी दिए। इस अवसर पर पहली से नौवीं कक्षा के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दसवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न उपहार देकर विदाई दी। दस साल तक स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के अलग होने से शिक्षक भी भावुक हो गए। उन्होंने खेल एवं पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का नाम लिया एवं आने वाले समय में भी मेहनत करने एवं स्कूल का नाम रोशन करने की कामना की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हुए।
सेक्टर-7 कम्यूनिटी सेंटर योग केंद्र का मना वार्षिकोत्सव : सुंदरगढ़ जिला पतंजलि योग समिति द्वारा सेक्टर-7 कम्यूनिटी सेंटर में संचालित निश्शुल्क योग केंद्र का चौथा वार्षिकोत्सव रविवार को केंद्र परिसर में मनाया गया। इसमें जिला समिति के प्रमुख अक्रूर मार्था, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार बेहरा, महिला प्रभारी नितंबिनी स्वाईं, किसान सेवा प्रभारी पीतवास प्रधान, मीडिया प्रभारी गंगाधर दास आदि लोग बतौर अतिथि शामिल थे। इस मौके पर योग केंद्र के साधकों के द्वारा कोरोनाकाल में बस्ती क्षेत्र के लोगों को भोजन पहुंचाने तथा अन्य सेवा कार्य के लिए प्रशंसा की गई। इसमें शिशु साधकों के द्वारा योग प्रस्तुत किया गया। केंद्र के संचालकों में से बलेन्दु शेखर दुबे, सुरभि मल्लिक, निवेदिता साहू, रंजीता पाणीग्राही, संध्यारानी साहू, रश्मिरेखा दास, कल्पना कुमार, मानती साहू, सीता मुर्मू, प्रफुल्ल कुमार दास, रथ हरिपाल, रवीन्द्र पात्र, समीर सेनापति आदि लोगों ने इसमें सहयोग किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।