Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में हृदय रोग के लिए निश्शुल्क सुपरस्पेशलिटी उपचार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 10:54 PM (IST)

    सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित बीमारी के लिए निश्शुल्क उपचार किया जाएगा।

    Hero Image
    अस्पताल में हृदय रोग के लिए निश्शुल्क सुपरस्पेशलिटी उपचार

    अस्पताल में हृदय रोग के लिए निश्शुल्क सुपरस्पेशलिटी उपचार

    संसू, राउरकेला: सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में हृदय रोगियों को विशेष उपचार उपलब्ध कराने के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। इसका उद्घाटन सुंदरगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरोज कुमार मिश्रा ने किया। हृदय रोग से पीड़ित लोग विशेषज्ञों से निश्शुल्क उपचार और परामर्श ले सकते हैं। जिला सामान्य अस्पताल में विशेष चिकित्सा सेवा इसी माह की 24 मई से चालू हो जाएगी। हृदय रोगियों के लिए नि:शुल्क ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को दोपहर 1 से 5 बजे तक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ बिनयानंद पाढ़ी मौजूद रहेंगे। जरूरत पड़ने पर वह टेलीमेडिसिन के जरिए हृदय रोगियों को चिकित्सकीय सलाह देंगे। सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल का उद्देश्य विभिन्न बीमारियों के लिए एक सुपर-स्पेशियलिटी उपचार प्रदान करना है। हृदय रोग के लिए अब विशेष उपचार चल रहा है। यह दिल की समस्याओं वाले लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक हो सकता है। अब मरीजों की जरूरत के हिसाब से महीने में दो बार चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी और आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जा सकता है। इस सुपर स्पेशियलिटी उपचार के लिए सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में जल्द ही ईको मशीन लगाई जाएगी। इस आधुनिक मशीन की मदद से मरीजों का इलाज होगा। सुंदरगढ़ जिला खनन संस्थान सुपरस्पेशलिटी विभाग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इस मौके पर सीडीएमओ के साथ एडीएमओ डॉ पूर्णचंद्र साहू और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बिनयानंद पाढ़ी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner