Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वन विभाग का अड़ंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 07:11 AM (IST)

    बणई अनुमंडल के गुरुंडिया ब्लाक अंतर्गत सोल पंचायत के कंटामुंडा-पिपिलाकानी गांव में सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वन विभाग का अड़ंगा

    जासं, राउरकेला : बणई अनुमंडल के गुरुंडिया ब्लाक अंतर्गत सोल पंचायत के कंटामुंडा-पिपिलाकानी गांव में सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां एनबीसीसी के द्वारा 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। वन विभाग की ओर से इसके समाधान का भरोसा दिया गया है। वन क्षेत्र में स्थित गांवों तक आने जाने के लिए सड़क नहीं है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में इसके लिए राशि स्वीकृत होने के बाद काम शुरू हुआ है। वन विभाग की ओर से विभागीय जमीन पर निर्माण कार्य रोके जाने से ग्रामीणों में भारी असंतोष था। इसे लेकर कंटामुंडा गांव में बैठक हुई। यहां रेंजर मनोज कुमार पात्र का घेराव किया गया। वन विभाग की ओर से सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर काम शुरू कराने का भरोसा दिया गया इसके बाद लोग शांत हुए। बैठक में पतरास एक्का, सोल सरपंच दिव्या टेटे, नायब सरपंच प्रेमानंद साहू, दाउद कुजूर, फारेस्टर मनोरंजन महंती, भुवनेश्वर राय आदि लोग शामिल थे। ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत : लाठीकटा थाना अंतर्गत जांगदिरी गांव में ट्रैक्टर के पलटने व उसकी चपेट में आने से 25 वर्षीय अलेक्सियूस होरो की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही ुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलेक्सियूस होरो ट्रैक्टर लेकर जा रहा था तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया एवं ट्रैक्टर के पलट जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शाम को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।