झिटियारा आरक्षित जंगल में वन विभाग का छापा, पोकलेन जब्त, माफिया फरार
आरक्षित जंगल में माफिया द्वारा पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई।
झिटियारा आरक्षित जंगल में वन विभाग का छापा, पोकलेन जब्त, माफिया फरार
जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीरमित्रपुर फारेस्ट रेंज के कुदाबेड़ा झिटियारा आरक्षित जंगल में पत्थर माफिया द्वारा पेड़ काटने व खनन करने की सूचना पर वन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई एवं अवैध कब्जा हटाया गया। डीएफओ जशोवंत सेठी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। घटना स्थल से एक पोकलेन जब्त किया गया है। हालांकि माफिया फरार होने में सफल रहा। अवैध खनन को लेकर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र कुजूर, सरपंच बातिया लकड़ा के साथ स्थानीय लोगों ने कुआरमुंडा तहसील व वन विभाग से इसकी शिकायत की थी। लोगों ने बीरमित्रपुर थाना का घेराव भी किया था।
खदान माफिया के द्वारा आरक्षित जंगल क्षेत्र में पेड़ काट कर खनन का काम शुरू करने की सूचना के बावजूद वन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिससे झिटियारा, कुमझरिया, पाकेरटांगर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश था। कुआरमुंडा जिला परिषद सदस्य व सरपंच के साथ लोगों ने कुआरमुंडा तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की गई थी। दुमांगदिरी आरक्षित जंगल में भी पत्थर खनन एवं पेड़ काटने की शिकायत की गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि खनन शुरू करने के लिए पेड़ काटे गए हैं। इसके लिए ग्रामसभा भी नहीं किया गया। पत्थर खनन के लिए ब्लास्टिंग करने से कंपन के चलते घरों में भी दरार आ रही है। भारी वाहनों से माल परिवहन करने से ग्रामीण सड़कों को भी नुकसान हो रहा है। इसे लेकर मंगलवार की शाम को बीरमित्रपुर थाना का घेराव किया गया था। तहसीलदार डा. राजेश कुमार साहू एवं डीएफओ जशोवंत सेठी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में जंगल से एक पोकलेन जब्त किया गया है। माफिया के फरार होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।