Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी में फूडकोर्ट का होगा नवीकरण, 41 दुकानों के साथ बनेगा पार्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:03 AM (IST)

    पुरुष हाकी विश्वकप हाकी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विकास कार्य शुरु किए गए हैं।

    Hero Image
    स्मार्ट सिटी में फूडकोर्ट का होगा नवीकरण, 41 दुकानों के साथ बनेगा पार्क

    स्मार्ट सिटी में फूडकोर्ट का होगा नवीकरण, 41 दुकानों के साथ बनेगा पार्क

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : पुरुष हाकी विश्वकप हाकी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विकास कार्य शुरु किए गए हैं। कोयलनगर स्थित फूड कोर्ट का नवीकरण होगा। वहीं, एक करोड़ रुपये की लागत पर फूड कोर्ट में 41 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। यहां लोग फास्ट फूड का मजा लेने के साथ ही पार्क का भी आनंद ले सकेंगे। मार्च महीने में इसकी प्रक्रिया शुरू की गई थी। 18 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे विकास के काम में तेजी लायी गई है। कोयलनगर जैसे प्रमुख रिहायसी इलाके के लोगों को सुविधा देने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। यहां फूड कोर्ट के नवीकरण का काम शुरू किया गया है। कुछ साल पहले एनएसी मार्केट परिसर में ही फूड कोर्ट का निर्माण किया गया था। बाद में व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए एक जगह स्थानांतरित कर दुकानें दी गई। फूड कोर्ट के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। स्मार्ट सिटी में रहने वालों के लिए सुविधा मिलने के साथ ही राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। आने वाले दिनों में कोयलनगर क्षेत्र को और अधिक सुंदर व सुविधा जनक बनाने के लिए नगर निगम की ओर से काम शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें