राजस्थान परिषद के अध्यक्ष बने प्रेम मोदी
राजस्थान प्रवासियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद का वर्ष 2019 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राजस्थान प्रवासियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद का वर्ष 2019-20 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव रविवार की रात को संपन्न हुआ। प्रेम मोदी अध्यक्ष तथा विनोद नरेडी परिषद के सचिव चुन लिए गए हैं। रात को परिणाम की घोषणा के बाद एक दूसरे को बधाई दी गई एवं मिलकर समाज के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया गया।
राजस्थान परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अरुण पारिक की नाम वापसी के बाद प्रेम मोदी, ओमप्रकाश लाठ तथा संतोष अग्रवाल मैदान में थे। संतोष अग्रवाल के द्वारा प्रेम मोदी का समर्थन किया गया एवं प्रेम मोदी 112 मत लेकर अध्यक्ष चुन लिए गए। ओमप्रकाश लाठ को 75 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष अग्रवाल व जगदीश हरित, सचिव विनोद नरेड़ी, सह सचिव ललित केजरीवाल, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल चौमाल, सह कोषाध्यक्ष नटवर बगड़िया, संरक्षक सदस्य नंदलाल भरतिया, कार्यकारिणी सदस्य गोविद अग्रवाल, प्रतीक कयाल, मनोज बेरलिया, दिलीप शर्मा, लछिया शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बरुण सोमानी, रमेश राजुका, सुरेश खेतान, प्रमोद शर्मा, प्रदीप मोदी, कन्हैया धवालिया, दीपक जैन, अशोक अग्रवाल, महिला सदस्य ऋतु पारिक, रीता शर्मा, अंजू केडिया, सीमा नरेडी, हर्षित सोमानी शामिल किये गये हैं। पूर्व अध्यक्ष गोपाल बगड़िया, श्यामलाल सोमानी, जगदीश किला, संतोष पारिक, महेश जेथलिया, घनश्याम अग्रवाल, प्रभात टिबड़ेवाल, एस टिबड़ेवाल समेत शिव कुमार शर्मा, मुसद्दीलाल शर्मा, दिलीप शर्मा, श्रवण पारिक समेत अन्य लोगों ने अमर भवन, राजस्थान सेवा सदन के विकास व समाज को एकजुट करने पर अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्षों ने राउरकेला में परिषद का एक स्कूल खोलने पर भी जोर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।