Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत पत्नी ने पति को पीट-पीट कर मार डाला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jan 2022 08:09 AM (IST)

    सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना अंतर्गत ओरघाट गांव के गोपी साइ में शराब के नशे में पत्नी ने पति को पीट पीट कर मार डाला।

    Hero Image
    नशे में धुत पत्नी ने पति को पीट-पीट कर मार डाला

    जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना अंतर्गत ओरघाट गांव के गोपी साइ में शराब के नशे में पत्नी ने पति को पीट पीट कर मार डाला। तीन दिनों तक शव घर पर ही पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त करने के साथ ही इसकी छानबीन शुरू की है। ओरघाट निवासी शंकर मुंडा एवं पत्नी सुरुमति मुंडा के बीच शुक्रवार की रात को विवाद हुआ था। गुस्से में पत्नी ने पति पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मालदा पंचायत दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण इसकी सूचना पुलिस को देर से मिली। तीन दिन बाद पुलिस वहां पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल कर रही है। आरोपित पत्नी कहीं फरार बताई गई है। बताया गया है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर विवाद होने पर पत्नी ने डंडे से हमला कर दिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत : हेमगिर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अहल्या बिस्वाल की शादी बड़गांव थाना क्षेत्र के मुंडा गांव निवासी तेजराज नायक के साथ हुई थी। एमसीएल में विस्थापित नीति के अनुसार नौकरी मिलने के बाद वह मायके आकर रहने लगी थी। इस पर उसके पति व ननद उसे प्रताड़ित करने लगे। उत्पीड़न अधिक होने के कारण उसने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें