समानता और ज्ञान के प्रतीक थे डा. भीमराव आंबेडकर : नगरपाल
समानता और ज्ञान के प्रतीक थे डा. भीमराव आंबेडकर नगरपाल

समानता और ज्ञान के प्रतीक थे डा. भीमराव आंबेडकर : नगरपाल
संसू, राजगांगपुर : नगर केआंबेडकर कालोनी स्थित आंबेडकर भवन में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती सेंटमेरी स्कूल की पूर्व शिक्षक सिस्टर पीटर की अगुवाई में मनायी गई। इस कार्यक्रम में नगरपाल माधुरी लुगुन, पार्षद कौशल सिंह, दिलीप मिश्र सहित स्कूल की प्रधानाचार्य मौजूद रहकर डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा। इस मौके पर नगरपाल माधुरी लुगुन और पार्षद कौशल सिंह ने बच्चों को डायरी, कापी, कलम प्रदान किया गया। इस मौके पर सिस्टर पीटर ने कहा कि आंबेडकर कालोनी में रहने वाले इन गरीब बच्चों को उन्होंने खुद तालीम दी। उनके पढ़ाए बच्चे आज अच्छे अच्छे पद पर आसीन हैं। जिस स्वीपर बस्ती में कोई नहीं जाता था। उनके बीच पहुंचकर सिस्टर पीटर कोई भेदभाव ना करते हुए इस बस्ती में जाकर बच्चों को पढ़ाया। आज भी सिस्टर पीटर आंबेडकर भवन में बच्चों को तालीम देने का काम कर रही है। नगरपाल लुगुन ने कहा आंबेडकर का जन्म दिन समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। क्योंकि, जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है ।
बगैर भेदभाव के एक-दूसरे का सहयोग करें : डा. शुभंकर महापात्र : भारत के संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती गुरुवार को सुंदरगढ़ जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनों की ओर से उदितनगर स्थित डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। यहां पर संगठनों की ओर से लोगों के बीच शीतल पेय का भी वितरण किया गय। राउरकेला के एडीएम डा. शुभंकर महापात्र ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों को जीवन में अपना कर शहरवासियों को एक-दूसरे से बगैर भेदभाव के कार्य और सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं, विधायक शारदा नायक ने कहा कि अब सोच बदलने पर ही हर कोई खुद के साथ समाज और देश को आगे बढ़ा सकता है। इस अवसर पर जिला सूचना व लोक संर्पक अधिकारी सीमा फातिमा एक्का सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। राउरकेला डेवलपमेंट फ्रंट की ओर से हरि राउतराय, वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश बल, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कालिंदी बड़जेना, इरशाद खान, रंजीत नायक, पूर्व पार्षद स्सिमता नायक, दुर्जय सेठी, पूर्व पार्षद समर तांती, रशीद असलम आदि ने भी डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र माझी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सदानंद साहू, सचिव अक्षय साहू, पूर्व अध्यक्ष रमेश बल, बी दास, राजकिशोर प्रधान, धमतरी टांडी, पुरुषोत्तम कुंभार, गोविंद तांती, ओम प्रकाश मंडी, सुनील कुमार नायक, अरुण कुशल समेत अन्य वकीलों ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम ने भी डा. आंबेडकर को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा की ओर से शर्बत का वितरण किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता निहार राय, जगबंधु बेहरा, लतिका पटनायक, बिंदर सिंह, नरसिंह जेना, ममता गौतम उपस्थित थे। वहीं, कांग्रेस के सीसीसी सचिव रवि राय, रमेश गुप्ता, गीता सिंह, धमेंद्र सिंह, मानु सामल आदि पार्टी नेताओं ने भी डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसी तरह से 7-17 सेक्टर चौक में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर आंबेडकर कमेटी की ओर से अतिथि के रूप में सांसद जुएल ओराम के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस्पात अंचल के विभिन्न संगठनों की ओर से डा. आंबेडकर की जयंती पर राहगीरों के बीच शर्बत का वितरण किया गया। डा. भीमराव आंबेडकर स्मृति कमेटी की ओर से भी जिला सूचना व लोक संपर्क विभाग के साथ मिलकर उदितनगर में बाबा साहब की जयंती उल्लास के साथ मनायी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।