Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका शिक्षा सदन के नए परिसर का उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jun 2018 06:49 PM (IST)

    राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा इस्पात शहर के पिछड़

    दीपिका शिक्षा सदन के नए परिसर का उद्घाटन

    जागरण संवाददाता, राउकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा इस्पात शहर के पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के नए परिसर का उद्घाटन आरएसपी के सीइओ अश्विनी कुमार ने किया। इस अवसर पर दीपिका महिला संघाती की अध्यक्षा श्रीमती सविता कुमारी भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल का प्रबंधन राउरकेला के दीपिका महिला संघाति द्वारा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका इस्पात शिक्षा सदन जो पहले सेक्टर-4 में कार्यशील था। अब सेक्टर-18 के पुराने इस्पात हाई स्कूल के नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस अवसर पर सीइओ अश्विन कुमार अैार श्रीमती सविता कुमारी ने स्कूल परिसर में पौधे लगाने के साथ स्कूल की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ कुछ अैार बदलाव करने के लिए सुझाव दिए। गौरतलब है कि पांच सौ से अधिक छात्रों वाला यह स्कूल न केवल मुफ्त में शिक्षा प्रदान करता है। बल्कि बच्चों की अध्यन सामग्री अैार सामान के साथ- साथ स्कूल यूनिफॉर्म (गर्मियों अैार सर्दियों दोनों के लिए) अैार हर साल छात्रों को जूते उपलब्ध कराता है। बच्चों के लिए आरएसपी के अक्षय पात्र परियोजना के माध्यम से मध्याह्न भोजन का भी प्रबंध किया गया है। साथ ही स्कूल बच्चों के समग्र विकास के लिये विशेष ध्यान देता है। कला अैार हस्तकला, खेल अैार शारीरिक व्यायाम, संगीत अैार नृत्य सभी वर्गो के नियमित पाठ्यक्रम का हिस्सा है। स्कूल के नए परिसर में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला के लिए कक्ष, विशाल खेल का मैदान और सभागार की सुविधा है। इस अवसर पर ईडी पीके प्रधान, ईडी शुभेंद्र दास, दीपिका महिला संघति की सभी उपाध्यक्ष मीनाक्षी प्रधान, रुना दास, रेखा अग्रवाल, सचिव लीना दास सहित जीएम एनके सामंतराय, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवा अधिकारी डॉ. एसएस पति, डीजीएम पीके साहु, डीजीएम पीएम बेहरा आदि अधिकारी, डीआईएसएस के स्कूल प्रशासक एसके मिश्र, प्रधान शिक्षक एस सामल सहित स्कूल के सभी शिक्षक तथा स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थी उपस्थित थे।