Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीएच में लगे डीजी सेट में डीजल को लेकर खींचतान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 10:30 PM (IST)

    राउरकेला सरकार अस्पताल में लगे डीजी सेट में डीजल को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।

    Hero Image
    आरसीएच में लगे डीजी सेट में डीजल को लेकर खींचतान

    आरसीएच में लगे डीजी सेट में डीजल को लेकर खींचतान

    जासं, राउरकेला : लंबी प्रतीक्षा के बाद राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरसीएच) में डायलेसिस सेंटर खुल गया है। डीजी सेट लगा भी लग गया है। लेकिन डीजल को लेकर आरजीएच प्रबंधन और डायलेसिस सेंटर का दायित्व संभालने वाली ठेका संस्था राही केयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच खींचतान शुरू हो गई है। 25 जून 2021 को यहां डायलेसिस मशीन लगी है जहां निश्शुल्क सुविधा दी जानी है। सेंटर में कुल 11 डायलेसिस मशीन हैं, जिसमें से एक एचआइवी संक्रमित के लिए एवं शेष आम रोगियों के लिए है। हर दिन यहां 20 से 22 मरीजों का डायलेसिस हो रहा है। इसी वर्ष मार्च महीने में यहां डीजी सेट यानी जनरेटर की व्यवस्था हुई। अप्रैल महीने तक सबकुछ ठीक चला पर मई महीने से अव्यवस्था के कारण डायलेसिस के लिए आने वाले रोगियों को परेशानी हो रही है। प्रबंधन की ओर से शीघ्र समस्या का समाधान निकालने की बात कही गई है। राउरकेला शहर और आसपास के लोग डायलेसिस के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल पर ही निर्भर हैं। बार बार अनुरोध के बाद यहां केन्द्र खुला। पीपीपी मोड में इसके संचालन की जिम्मेदारी राही केयर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई। 25 जून 2021 को इसका लोकार्पण किया गया। इसके बाद से पंजीकृत रोगियों का यहां डायलेसिस हो रहा है। यहां जेनरेटर नहीं होने के कारण बिजली कटने पर डायलेसिस रोकना पड़ रहा था। इससे कई तरह की परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए मार्च 2022 को डीजी सेट की व्यवस्था की गई। मार्च महीने में सब ठीक चला पर अप्रैल महीने में लाइन कटते ही डायलेसिस बंद होने लगा। सेंटर प्रबंधन कहन है कि इसे चलाने के लिए 25 से 30 किलोवाट डीजी सेट का कनेक्शन चाहिए। आरजीएच को 125 केवी डीजी सेट से जोड़ा गया है। इसके लिए सौ लीटर तेल रिजर्व रखना पड़ रहा है। इससे ऊपर तेल भरने पर ही सेट चल पाएगा। इसके लिए 10-12 हजार रुपये की आवश्यकता है। डायलेसिस सेंटर के डीजी सेट के लिए तीन-चार हजार का तेल रिजर्व चाहिए। ::::::::: कोट- डायलेसिस सेंटर के डीजी सेट में डीजल भरने की समस्या है। राही केयर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन से बातचीत कर एक दो दिन के अंदर समस्या का समाधान करने व तेल की व्यवस्था कर ली जाएगी। मोहित श्रीवास्तव, मैनेजर, आरजीएच।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner