Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का सॉफ्टवेयर खराब, 40 लाख की निकासी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2019 11:50 PM (IST)

    राउरकेला साईबर थाना पुलिस ने बैंक का शॉफ्टवेयर खराब हाने का फायदा उठा कर अपने रिश्तेदारों के नाम से 40 लाख रुपया का निकासी करने वाले एक युवती समेत तीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंक का सॉफ्टवेयर खराब, 40 लाख की निकासी

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने बैंक का सॉफ्टवेयर खराब होने का फायदा उठा कर अपने रिश्तेदारों के नाम से 40 लाख रुपया की निकासी करने वाली एक युवती समेत तीन बैंक मित्रों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मास्टर माइंड बंडामुंडा थाना अंर्तगत बरटोली में बैंक मित्र का काउंटर चलाने वाला संतोष पति है। जबकि बीरमित्रपुर थाना अंर्तगत पुटरीखमन ग्राम पंचायत कार्यालय में बैंक मित्र का काउंटर चलाने वाली युवती पुष्पा कुजूर और राम एक्का को इस वारदात में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से नकद 2.80 रुपया, तीन लैपटॉप, तीन फिगर प्रिट मशीन, तीन रजिस्टर समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं। शनिवार को तीनों को कोर्ट चालान कर दिया गया। जहां से इनको जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला साइबर थाना पुलिस के अनुसार 23 अक्तूबर 2018 को फाइनेंशियल इंक्लूजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फील्ड अधिकारी प्रमोद बेहरा ने राउरकेला साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी कंपनी ने बंडामुंडा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) के सर्वर में एक सॉफ्टवेयर लगाया था। इस सॉफ्टवेयर में 21 सितंबर 2018 को तकनीकी खराबी आयी थी। इस दौरान बंडामुंडा के बरटोली में बैंक मित्र का काउंटर चलाने वाले संतोष पति को इसकी जानकारी हो गयी। जिसके कारण उसने जिनता चाहे उतना पैसा दूसरों के खातों से निकाल लेता तथा उन्हें उनके मांग के मुताबिक पैसे दे देता था। संतोष ने कुआरमुंडा ब्लॉक के बीरमित्रपुर थाना पुटरीखमन के ग्राम पंचायत कार्यालय में बैंक मित्र का काउंटर चलाने वाली पुष्पा कुजुर और राम एक्का को भी इसमें शामिल कर लिया। जिसके बाद अपने परिजनों और रिश्तेदारों के खाते में 40 लाख रुपया की निकासी कर ली।

    इस बीच साइबर थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी थी। इसी क्रम में तीनों के शामिल होने का पता चला। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के साथ इनके पास कई सामग्री और नकद रुपया जब्त किया है। पुलिस जांच कर रही है कि इनके द्वारा निकाले गए पैसे किसे दिए गए है।