आरएसपी लैंड गार्ड के खिलाफ प्रदर्शन
राउरकेला स्टील प्लांट अंचल में गुमटी व छोटी-मोटी दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों पर आरएसपी के शहर सेवा विभाग के लैंड गार्ड की मनमानी की प्रतिवाद में मंगलवार को शहर सेवा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसमें इस्पातांचल में खाली पड़ी जमीन पर वेडिग जोन बनाकर ऐसे गुमटी व फुटपाथ दुकानदारों का पुनर्वास करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया। इसके समेत 1995 की त्रिपक्षीय समझौते के तहत इस्पातांचल की बस्तियों में बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग भी रखी गयी। वहीं गरीब व असहाय गुमटी व फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ जुल्म ढाने वाले आरएसपी लैंड गार्ड के खिलाफ सख्त कारर्वाई करने पर जोर दिया गया। अन्यथा आगामी दिनों में इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट अंचल में गुमटी व छोटी-मोटी दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों पर आरएसपी के शहर सेवा विभाग के लैंड गार्ड की मनमानी के प्रतिवाद में मंगलवार को शहर सेवा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया और इस्पातांचल में खाली पड़ी जमीन पर वेडिग जोन बनाकर ऐसे गुमटी व फुटपाथ दुकानदारों का पुनर्वास करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया। इसके समेत 1995 की त्रिपक्षीय समझौते के तहत इस्पातांचल की बस्तियों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। वहीं, गरीब व असहाय गुमटी व फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ जुल्म ढाने वाले आरएसपी लैंड गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।
आंदोलन में शामिल कांग्रेसी नेता व बीरमित्रपुर के पूर्व विधायक जार्ज तिर्की ने इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टरों में छोटी-मोटी गुमटी दुकान, फुटपाथ पर साग-सब्जी बेचने वाले गरीब लोगों के खिलाफ आरएसपी के लैंड गार्ड द्वारा कार्रवाई करने की निदा करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरएसपी के लैंड गार्ड पर ऐसे गुमटी व फुटपाथी दुकानदारों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया और विभाग के जूनियर अधिकारी के खिलाफ शिकायत भी शहर सेवा विभाग के जीएम के मार्फत आरएसपी के सीईओ को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। इस आंदोलन में अन्य कांग्रेसियों में बीरेन सेनापति, प्रशांत सेठी, रामानंद श्रीचंदन, देवव्रत बिहारी, प्रभाती मिश्र, सरोज लेंका ने भी विचार रखे। जिसमें लैंड गार्ड द्वारा ऐसे गुमटी व फुटपाथी दुकानदारों का सामान जब्त करने को गैर कानूनी बताकर इसकी निदा की गयी। इन नेताओं ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक दिव्यांग महिला की गुमटी दुकान का सामान भी जब्त कर लिया गया था, लेकिन बाद में रिश्वत लेकर यह सामान वापस किया गया। जिससे ऐसे लैंड गार्ड तथा संबद्ध अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। आंदोलन में रोहित जोसेफ तिर्की, साबिर हुसैन, उमेश सरण, कीर्तन दास, कैलाश साहु, इंद्रमोहन पंडा, आरपी सिंह, रघुनाथ प्रधान, रघु, दास, प्रदीप्त महापात्र, दिलीप लाहिरी, उषा देवी समेत बड़ी संख्या में गुमटी व फुटपाथी दुकानदार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।