Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता पखवाड़े पर रेलवे स्टेशनों की सफाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:22 PM (IST)

    रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सोमवार को राउरकेला व राजगांगपुर

    स्वच्छता पखवाड़े पर रेलवे स्टेशनों की सफाई

    जेएनएन, राउरकेला: रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सोमवार को राउरकेला व राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया। राउरकेला में रोटरी क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन व इनर व्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन तथा राजगांगपुर में ओसीएल इंडिया व ट्रक आनर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत पखवाड़ा के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार गोपबंधुपाली साइड में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें क्लब के सदस्यों के साथ साथ रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अगुवायी में क्लब तथा इनरव्हील क्लब ऑफ राउरकेला के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के आटो व बाइक पार्किंग, क्षेत्र की सफाई कर अभियान में अपना योगदान किया। अध्यक्ष अग्रवाल ने आगामी दिनों में इस तरह का कार्यक्रम जारी रहने की बात कही।

    इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा, मुख्य वाणिज्य अधिकारी राकेश कुमार राय, डिप्टी स्टेशन सुप्रीटेंडेंट कमलेश कुमार गगराइ, हेल्थ इंस्पेक्टर अनमोल बंसोल के साथ रोटरी क्लब राउरकेला मिड टाउन के सचिव डा. सुबोध मेहेर, कोषाध्यक्ष गौतम शर्मा, एडिटर असीम महंती, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष प्रतिमा महापात्र, सचिव नीतू अग्रवाल, मीतू केडिया, महिला महापात्र, आशा शर्मा, अंजू गर्ग, मंजूरानी मेहेर, रोटरी क्लब राउरकेला सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष राजेश गर्ग आदि लोग मौजूद थे।

    उसी प्रकार राजगांगपुर स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ओसीएल व रेलवे की सहभागिता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बंडामुंडा एआरएम स¨चद्र कुमार वर्मा,ओसीएल के लोजेस्टिक विभाग के जीएम आशीष खेलानी समेत रेलवे व ओसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर की सफाई की। वहीं इस अभियान को जारी रखने के लिये आम जनता से भी सहयोग की कामना की। इसमें ट्रक मालिक संघ का भी सहयोग रहा। एआरएम वर्मा ने कहा कि यदि हफ्ते में दो घंटे निकालकर सभी लोग अपने घर व अंचल की सफाई करने तो भारत को स्वच्छ भारत बनते देर नहीं लगेगी। जबकि आशीष खेलानी ने महीने में दो बार स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया। अन्य लोगों में ओसीएल के माइंस हेड एसके राउत, चंद्रशेखर, नीलाद्री पाढ़ी, राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा, रामजीत प्रसाद, प्रेम प्रकाश प्रसाद, मंजीत ¨सह सलूजा, राजेंद्र बेहरा, वीरेंद्र रथ का सहयोग रहा।