Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े सात सौ बेड वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने को लेकर 18 किमी लंबी मानव श्रृंखला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 07:55 AM (IST)

    राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा संचालित इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एम्स के अधीन 750 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा कमेटी की ओर से 18 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया गया।

    Hero Image
    साढ़े सात सौ बेड वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने को लेकर 18 किमी लंबी मानव श्रृंखला

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा संचालित इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एम्स के अधीन 750 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा कमेटी की ओर से 18 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया गया। रिग रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व मजदूर संगठनों से जुड़े लोगों सहित आम लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राउरकेला में एम्स के अधीन 750 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज की स्थापना की घोषणा की थी। राउरकेला वासियों को शहर में ही सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद थी पर यह हुआ नहीं। इसी बीच आइजीएच में 200 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों इसका लोकार्पण कराने की योजना है। अस्पताल का प्रबंधन किसके हाथ होगा, यह तय नहीं हुआ है। इसके अलावा चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति भी नहीं हुई है। शहर वासियों को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नागरिक सुरक्षा कमेटी की ओर से शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। शुक्रवार की शाम को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे एवं रिग रोड पर करीब 18 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गई। इसके जरिये प्रधानमंत्री से घोषणा के अनुसार शहर वासियों को सुपर स्पेशलिटी सुविधा मुहैया कराने व पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल की पढ़ाई राउरकेला में कराने के लिए कदम उठाने की मांग की गई। शाम पांच से साढे पांच बजे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में बीजू जनता दल के साथ सीटू, स्टील इंप्लाइज यूनियन, राउरकेला श्रमिक संघ, एटक, एसयूसीआइ के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री के ्रप्रति नाराजगी जाहिर की। हरियाण नागरिक संघ की एडहॉक कमेटी ने बुलाई 21 मार्च को अतिरिक्त आम बैठक : हरियाणा नागरिक संघ (हनासं) पर वर्चस्व को लेकर जारी विवाद के बीच 21 मार्च को एडहॉक कमेटी की ओर अतिरिक्त आम बैठक बुलाई गई है। एडहॉक कमेटी इससे पहले भी दो बार अतिरिक्त आम बैठक बुला चुकी है। लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप से अतिरिक्त आम बैठक नहीं हुई। एडहॉक कमेटी के सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा इंटरनेट मीडिया पर जारी सूचना में बताया कि 21 मार्च की शाम चार बजे बिरसा डाहर सरस्वती विद्या मंदिर में अतिरिक्त आम बैठक है। इसमें संघ के संविधान की धारा 46 क पर संशोधन पर विचार विमर्श होगा। प्रस्तावित संशोधन पर चर्चा व इस पर अनुमोदन होगा। इधर, एजीएम में संविधान संशोधन जैसे संवेदशील विषय वस्तु को रखने को सदस्य एडहॉक कमेटी की मनमानी बता रहे है। लेकिन इस पर कोई खुल कर बोलने को तैयार नहीं है।