Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: कोरोना सहायता राशि उपलब्ध कराने के नाम पर पांच कंट्रोल डीलर से लाखों की ठगी

    Odisha ओडिशा में कोरोना सहायता राशि उपलब्ध कराने के नाम पर पांच कंट्रोल डीलर से लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना सहायता राशि उपलब्ध कराने के नाम पर पांच कंट्रोल डीलर से लाखों की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। Odisha News: ओडिशा (Odihsa) में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक नया फंडा सामने आया है। इस बार साइबर ठगों के निशाने पर कंट्रोल डीलर है। साइबर ठग विभागीय अधिकारी बताकर डीलरों को फोन कर उनके पैसों की सेंधमारी कर रहे है। इसी तरह के एक मामले में कोरोना सहायता राशि उपलब्ध कराने का लालच देकर साइबर ठगों ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत स्मार्ट सिटी राउरकेला के पांच कंट्रोल डीलर से लाखों रुपये की ठगी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे की ठगी

    10 सितंबर को 91785 43920 के फोन नंबर से सेक्टर छह के कंट्रोल डीलर आशीष जेना के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का परिचय राउरकेला सरकारी आपूर्ति अधिकारी के रूप में दी थी। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि कोरोना सहायता राशि मिलनी है। इस लिए आप लोगों को कुछ जानकारियां आनलाइन भरनी है। आपूर्ति अधिकारी का निर्देश समझ कर जेना ने अपने मोबाइल से उपरोक्त सभी तथ्य अपलोड किए थे, जिसे फोन करने वाले ने मांगा था। इसके बाद जेना के अकाउंट से 32000 कट गए। इसके बाद उन्होंने उक्त फोन नंबर पर काल कर इसकी जानकारी देनी चाही, लेकिन फोन नंबर स्विच आफ हो गया था। इसी तरह उक्त फोन नंबर से सेक्टर 16 के कंट्रोल डीलर त्रिलोचन प्रधान, शिल्पांचल वार्ड नंबर पांच के कंट्रोल डीलर विजय खूंटिया, मधुसूदनपाली के कंट्रोल डीलर गणेश्वर नायक व सेक्टर 20 के कंट्रोल डीलर वृंदावन साहू के पास भी काल किया गया था।

    इनसे भी ऐंठे पैसे

    प्रधान के अकाउंट से 7000 हजार रुपये, खूंटिया के अकाउंट से 25000, नायक के अकाउंट से 18000 व साहू के अकाउंट से 19500 कट गया था। फोन करने वाला साइबर ठग स्पष्ट रूप से स्थानीय भाषा ओडिया में बात कर रहा था। ठग ने इन पांचों कंट्रोल डीलर के अलावा अन्य कंट्रोल डीलर को भी फोन किया था। उसने पांचों कंट्रोल डीलर से 1,15,000 ठग लिया है। पहले तो डिलर विभाग द्वारा पैसे काटे जाने का अनुमान कर रहे थे, लेकिन जब वे इस संबंध में जानकारी लेने विभाग को पास पहुंचे उन्हें ठकी का शिकार होने की बात पता चली। इसके बाद आनलाइन ठगे गए सभी कंट्रोल डीलरों ने इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, राउरकेला सरकारी आपूर्ति अधिकारी के नाम पर साइबर ठग द्वारा फोन किए जाने की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने सभी कंट्रोल डीलरों को मैसेज कर सतर्क रहने का सुझाव दिया है।