अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव प्रचार को बंडामुंडा पहुंचे प्रत्याशी
राउरकेला अर्बन को-आपरेटिव बैंक का चुनाव 19 जून को होना है। ऐसे में प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए है। ...और पढ़ें

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव प्रचार को बंडामुंडा पहुंचे प्रत्याशी
संसू, बंडामुंडा : राउरकेला अर्बन को-आपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर 19 जून को मतदान होना है। ऐसे में, मैदान में ताल ठोंक रहे प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। गुरुवार को हांडी छाप पैनल के प्रत्याशियों ने रेलनगरी बंडामुंडा पहुंच कर अपने समर्थन में प्रचार करते हुए पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान माणिक चौधरी, अजय पांडे, मिथलेश जैसवाल, आई राजा रमेश, बाबू प्रधान, मुकेश पांडे, सुमंत पात्र, त्रिलोचन प्रधान, गणेश चौधरी, सुनील सिंह, सुभाष पंडा, शिव चरण राजभर आदि मौजूद थे। चुनाव का दिन जितना नजदीक आता जा रहा है उतना ही चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। खास बात ये है कि चेयरमैन पद के दोनों दावेदारों के पीछे शहर के दो वरीय राजनेता मौजूद है। ऐसे में दोनों ही वरीय नेता और उनके पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए माहौल बनाने में जुटे हुए है।
कांग्रेसियों ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में स्थानीय पार्टी नेताओं ने गुरुवार को राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। अपने नेता के पक्ष में एकजुटता से खड़ा होने का संदेश देते हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वरिष्ठ नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार कांग्रेस को बदनाम करने और खासकर गांधी परिवार को टारगेट कर रही है। इसके लिए ईडी, इनकम टैक्स जैसे विभाग का दुरुपयोग किया गया है। नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि देश को कांग्रेस मुक्त कर देंगे मगर जब यह होता संभव नहीं दिख रहा तो अब ईडी, इनकम टैक्स जैसे विभाग को गांधी परिवार के पीछे लगा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।