Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिसरा स्थानांतरित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 09:39 PM (IST)

    बिसरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय राउरकेला के उदितनगर से बिसरा स्थानांतरित कर दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिसरा स्थानांतरित

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिसरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय राउरकेला के उदितनगर से बिसरा स्थानांतरित कर दिया गया है। राउरकेला क्षेत्र में अधिक स्कूल होने तथा इस क्षेत्र के शिक्षकों को अब विभिन्न काम के लिए 18 किलोमीटर दूर बिसरा जाना होगा। दिसंबर महीने का वेतन भी शिक्षकों को नहीं मिला है जिससे उनमें असंतोष देखा जा रहा है। स्थानांतरण के लिए 22 दिसंबर को सरकारी आदेश जारी किया गया था एवं इसमें देर किए बगैर अमल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला के उदितनगर स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर बीरमित्रपुर के विधायक शंकर ओराम लंबे समय से मांग कर रहे थे। विधायक ने इस ओर सुंदरगढ़ के सांसद के साथ-साथ राज्यपाल के शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट किया था। दबाव बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया एवं 22 दिसंबर को स्थानांतरण को लेकर नोटिस जारी किया था। इस कार्यालय के अधीनस्थ बिसरा ब्लाक के 298 तथा राउरकेला नगरपालिका क्षेत्र के 687 शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। कार्यालय के स्थानांतरण के कारण उनके वेतन में विलंब हो रहा है। विधायक की जिद के चलते उन्हें परेशानी होने का आरोप शिक्षकों की ओर से लगाया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य प्रधान ने कहा है कि स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर वेतन में विलंब हो सकता है। वेतन संबंधित पूरी क्षमता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ही है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पुराने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवश्यक फाइल अलमारी, चेक आदि बिसरा स्थित कार्यालय में स्थानांतरित नहीं किया जा सके हैं। नए कार्यालय में कंप्यूटर तथा इंटरनेट की ढांचागत सुविधा उपलब्ध न होने के बावजूद कार्यालय को स्थानांतरित किए जाने से कई तरह की गड़बड़ियां उत्पन्न होने का आरोप शिक्षकों के द्वारा लगाया जा रहा है।