गरीब अनुसूचित जाति के अपमान पर भाजपा क्षुब्ध
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान तथा ममता बनर्जी के द्वारा गरीब अनुसूचित जाति को स्वभाव से भिखारी होना बताकर अपमानित करने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से क्षोभ प्रकट किया गया है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान तथा ममता बनर्जी के द्वारा गरीब अनुसूचित जाति को स्वभाव से भिखारी होना बताकर अपमानित करने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से क्षोभ प्रकट किया गया है। मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधियों ने एडीएम राउरकेला के कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा की ओर से कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता के द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी इसका समर्थन कर रही है। स्वाभाव से अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी बताना देश भर में रहने वाले सभी अनुसूचित जाति के लोगों को अपमानित करना है। ममता बनर्जी व सुजाता मंडल खान को इसके लिए तुरंत माफी मांगना चाहिए। सबसे बड़े लोक तांत्रिक देश बाबा साहेब आंबेडकर की इस धरती पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना असंवैधानिक है। ऐसा कर तृणमूल कांग्रेस की ओर से जाति के लोगों में भेदभाव पैदा करना चाह रही है। इस पर चुनाव आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी हस्तक्षेप करने की जरूरत है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पानपोष जिला संगठन के अध्यक्ष रोहित तांती के साथ दुर्गा तांती, जगबंधु बेहरा आदि लोग एडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ट्रक पलटने से चालक व खलासी घायल : कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत जमुनानाकी के पास फायर ब्रिक्स (ईट) लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से छत्तीसगढ़ के रायपुर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक व खलासी जख्मी हो गए। पुलिस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-143 से होकर ट्रक जा रहा था। मोड़ में चालक ने संतुलन खो दिया एवं ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ कुछ ईट केबिन में आ जाने से चालक व खलासी को गंभीर चोट लगी है। कुआरमुंडा चौकी पुलिस द्वारा घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही वाहन को जब्त कर दुर्घटनाजनित मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।