Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा ढोंगी नहीं, कुछ ढोंगी, बाबा बनकर रहे बदनाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Oct 2017 02:59 AM (IST)

    अनंत शिशु आश्रम, जाजपुर ओरिलो के बाबा बलिया ने कहा कि बाब

    बाबा ढोंगी नहीं, कुछ ढोंगी, बाबा बनकर रहे बदनाम

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : अनंत शिशु आश्रम, जाजपुर ओरिलो के बाबा बलिया ने कहा कि बाबा ढोंगी नहीं हैं बल्कि कुछ ढोंगी बाबा बनकर बाबा के नाम को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने गणतांत्रिक देश भारत में चुनाव को रणक्षेत्र बनाये जाने पर आपत्ति जतायी और इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-4 स्थित आनंद बाजार में मीडिया से बातचीत करते हुए बलिया बाबा ने समाज में संस्कार के लिए नौ ¨बदुओं पर समाज का ध्यान आकृष्ट करने पर जोर दिया। क¨लग वीर बीजू पटनायक, परला महाराज गजपति कृष्णंचद्र देव, मयूरभंज के महाराजा रामचंद्र भंज देव, उत्कल गौरव मधुसूदन दास, उत्कल केसरी डॉ. हरेकृष्ण महताब को राष्ट्रीय स्तर के नेता की मान्यता दिलाने, पुरुष प्रधान समाज में नारी उत्पीड़न को पूरी तरह से बंद कराने, विधवा को उपेक्षा से बचाने तथा उन्हें हीन दृष्टि से न देखने के लिए सामाजिक संस्कार तथा कानून बनाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। विवाह से पूर्व ब्लड ग्रुप मिलाने तथा वर व कन्या के बीच लिखित वैवाहिक शर्त अनिवार्य बनाने तथा इसे लागू करने, ओडिशा के किसी विद्वान को पुरी गोव‌र्द्धनपीठ का शंकराचार्य बनाने, गणतांत्रिक देश में पुरी महाराज रथयात्रा के दौरान छेरापहंरा के लिए मनुष्य के कंधे पर बैठकर आने के बजाय किसी अन्य साधन से लाने का आह्वान किया। गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए हिंदुओं के जागरूक होने, स्वच्छ भारत अभियान का ठीक तरह से क्रियान्वयन करने पर भी बाबा बलिया ने जोर दिया।