Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में विलंब से धीमा हुआ कृषि कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jul 2021 09:13 AM (IST)

    मानसून की बारिश में विलंब के चलते सुंदरगढ़ जिले में खेती का काम धीमा हो गया है।

    Hero Image
    बारिश में विलंब से धीमा हुआ कृषि कार्य

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : मानसून की बारिश में विलंब के चलते सुंदरगढ़ जिले में खेती का काम धीमा हो गया है। पानपोष अनुमंडल के बिसरा, नुआगांव, लाठीकटा, कुआरमुंडा ब्लाक में में कम बारिश के चलते खेती का काम ठीक से नहीं हो रहा है। चार ब्लाक में 60,759 हेक्टेयर जमीन में से 45,466 हेक्टेयर पर ही धान की खेती का काम हो सका है। 15,293 हेक्टेयर पर काम होना बाकी है। 23,299 हेक्टेयर गैर धान फसल का लक्ष्य है जिसमें से 14,363 हेक्टेयर पर काम हुआ है जबकि 8,936 हेक्टेयर पर काम होना बाकी है। पूरे जिले में 24,299 हेक्टेयर जमीन पर खेती का काम नहीं हो पाया है। बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने पर बारिश होने व खेती का काम आगे बढ़ने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विभाग के अनुसार लाठीकटा ब्लाक में कुल 18,338 हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती होती है। 27 जुलाई तक यहां 14,458 हेक्टेयर पर खेती का काम हुआ है। कुआरमुंडा ब्लाक में 15,668 हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती होती है जिसमें 12002 हेक्टेयर पर काम हो पाया है। नुआगांव ब्लाक में 21,268 हेक्टेयर में से 15,236 हेक्टर में काम हुआ। बिसरा ब्लाक में 5,488 हेक्टेयर में धान की खेती होती है जिसमें से 3,772 हेक्टेयर पर काम हो सका है। लाठीकटा ब्लाक में कुल 6,356 हेक्टर जमीन पर गैर धान्य फसल की खेती का लक्ष्य है जिसमें 3,737 हेक्टेयर पर खेती का काम हुआ। कुआरमुंडा ब्लाक में 6,357 हेक्टेयर पर गैर धान्य फसल की खेती वाली जमीन में से 3,813 हेक्टेयर, नुआगांव में 6,218 हेक्टर में से 4,322 हेक्टेयर पर गैर धान्य फसल की खेती हुई है। बिसरा ब्लाक में 3,876 हेक्टेयर जमीन में से 2,491 हेक्टेयर पर ही गैर धान्य फसल की खेती हो पायी है। लाठीकटा ब्लाक में जून में 282.2 मिलीमीटर तथा जुलाई में 235 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं कुआरमुंडा ब्लाक में जून में 228 मिलीमीटर तथा जुलाई में 268 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। नुआगांव ब्लाक में जून में 144 मिलीमीटर तथा जुलाई में अब तक 243.4 मिलीमीटर, बिसरा ब्लाक में जून में 269.1 तथा जुलाई में 187.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य से कम है।