सफलता को आकाश इंस्टीट्यूट का सेमिनार
जागरण संवाददाता, राउरकेला: इंजीनिय¨रग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई समेत एआइपीएमटी, एअ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राउरकेला:
इंजीनिय¨रग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई समेत एआइपीएमटी, एआइआइएमएस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने की रणनीति से अवगत कराने के उद्देश्य से आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से सेक्टर-20 स्थित राउरकेला क्लब परिसर में सेमिनार आयोजित किया गया। रविवार की शाम आयोजित इस सेमिनार में स्थानीय विद्यार्थी एवं अभिभावक शामिल थे।
इस सेमिनार में आकाश इंस्टीट्यूट के भुवनेश्वर सेंटर के उपाध्यक्ष के. लक्ष्मण राव तथा सीनियर फैकल्टी डॉ. राजेश रंजन ने इंस्टीट्यूट की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्हा्ेंने बताया कि विगत 28 वर्ष से को¨चग के क्षेत्र में आकाश ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिसमें राष्ट्रीय से लेकर राज्य स्तर की प्रवेशिका परीक्षा में आकाश के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें से कई टॉप रैंक भी हासिल कर चुके हैं। वहीं शहर के अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता हासिल करने को लेकर यह सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की उपरोक्त प्रवेशिका परीक्षाओं से संबंधित जिज्ञासा, शंका आदि का भी निवारण किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि मेहनती व मेधावी विद्यार्थियों को विविध प्रतियोगी परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन करना तथा उनके डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने का लक्ष्य पूरा करना ही इस सेमिनार का मुख्य लक्ष्य है। इस सेमिनार में आकाश इंस्टीट्यूट के सहायक प्रबंधक प्रभात चौधरी भी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।