स्कूल टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, नौ विद्यार्थी घायल
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राउरकेला :
इस्पात नगरी राउरकेला में एक बार फिर स्कूल टेंपो चालकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें छेंड कालोनी में एक स्कूल टेंपो चालक की लापरवाही से टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर नाले में गिर जाने से उसमें सवार नौ छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने से उक्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने वहां पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायल विद्यार्थियों का कहना है कि टेंपो चालक ने हैंडल छोड़कर स्टाइल मारने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में टेंपो चालक समेत एक विद्यार्थी को ज्यादा चोट लगने की सूचना है। छेंड पुलिस ने टेंपो को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार के अपराह्नं छेंड स्थित चिन्मय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले सेक्टर अंचल के छात्र-छात्राओं को लेकर एक टेंपो क्रमांक ओआर-14यू-104 सेक्टर की ओर आ रहा था। जिसमें वीएसएस मार्केट के पास यह टेंपो अनियंत्रित होकर एक मकान के सामने स्थित एक बेल के पेड़ से टकराकर नाले में गिर गया। जिसमें टेंपो चालक धर्मेन्द्र समेत उसमें सवार सौभाग्य बेहरा, चिराग प्रधान, अंकिता, प्रियव्रत मिश्र, संजीव भोई, शेख साजिद समेत अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर उनकी सुध लेने समेत उनके अभिभावकों को सूचित करने से वे लोग वहां पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए ले गए। टेंपो चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना होने से अभिभावकों में रोष है। इससे पूर्व छेंड कालोनी में टेंपो से गिर जाने से चिन्मय स्कूल के एक छात्र की मौत हो चुकी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।