Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव आवास योजना लागू हो : बसुस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2012 02:48 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला :

    राउरकेला नगरपालिका की त्रुटिपूर्ण नीति एवं शासक दल की त्रुटिपूर्ण नीति एवं सत्तारूढ़ दल की मनमानी के कारण केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें लागू नहीं हो पा रही हैं। वोट बैंक प्रभावित होने की आशंका से राजीव गांधी आवास योजना को फाइलों में दबा दिया गया है। पीएलओ कार्ड में अनियमितता के कारण गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बस्ती सुरक्षा समिति, बसुस के संयोजक विरेन सेनापति व अन्य पदाधिकारियों ने होटल सोलेश में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसुस की ओर से कहा गया कि बीपीएल या एपीएल कार्ड से वंचित निर्धन तबके के लोगों को दो रुपये किलो के दर से 35 किलो चावल मुहैया कराने पिछले वर्ष पीएलओ योजना शुरू की गई है पर अब तक केवल दस महीने का चावल दिया गया है। राउरकेला नगरपालिका में नौ हजार परिवारों के लिए चावल आवंटित किया गया पर केवल 4526 को ही चावल मिल रहा है। 2004 के बीपीएल सर्वे अनुसार 43 हजार परिवार तालिका में होना चाहिए पर केवल 14800 बीपीएल व अंत्योदय के लाभुक हैं। 28 हजार परिवार वंचित होने के बावजूद राउरकेला नगरपालिका में केवल 9000 कार्ड स्वीकृत किये जाने की बसुस ने निंदा की। राउरकेला नगरपालिका में राजीव आवास योजना के लिए बीपीएल परिवारों का सर्वेक्षण में भी अनियमितता होने का आरोप लगाया गया है। इस योजना के लिए 23 लाख का अनुदान मिला है पर इसमें केवल 3,01,236 रुपये ही खर्च किये गये हैं और दो वर्ष पूरा होने के बावजूद सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया है। होटल सोलेस में कैलास साहू, बरियाम सिंह, वनमाली विशोई, बासू बनर्जी, सुनील सिंह, जीएन कुमार आदि ने विभिन्न जानकारियां दी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर