बाबा सिद्धेश्वर मंदिर विकास कमेटी गठित
बिसरा: भालूलता स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर प्रबंधन तथा विकास कमेटी गठित हो गई है। मंदिर परिसर में कोकिल महतो की अध्यक्षता में आयोजित एक सभा में कमेटी का गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया।
इस कमेटी में कोकिल महतो को अध्यक्ष, ईश्वर महतो, बलराम महतो, दाले उरांव को उपाध्यक्ष, निरंजन महतो को महासचिव, पिंटु महतो को सहसचिव तथा शुक्रा उरांव को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में अन्य लोगों में जुगल महतो, पुणा गुड़िया, दामू महतो, गिरधारी महतो, शुक्राम नायक, मुकुंद आमात, मांदु उरांव, गणेश महतो, बुधिया महतो आदि शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।