इंडो इंग्लिश स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस
बिसरा रोड स्थित इंडो इंग्लिश स्कूल का 48वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिसरा रोड स्थित इंडो इंग्लिश स्कूल का 48वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। संस्थापक प्रिसिपल मंजू मुखर्जी ने स्कूल की स्थापना तथा इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि शहर के सबसे पुराने इंग्लिश स्कूल के रूप में इसकी पहचान होना हमारे लिए गौरव की बात है।
इंडो इंग्लिश स्कूल की स्थापना 13 जनवरी 1974 को हुई थी। संस्थापक मिहिर वरण मुखर्जी के अथक प्रयास से आज यहां आइसीएसई की बारहवीं तक की पढ़ाई हो रही है एवं शहर तथा बाहर के 11 सौ से अधिक बच्चे यहां पढ़ते हैं। बच्चों के लिए आवासीय शिक्षा का भी प्रबंध है।
स्थापना दिवस समारोह में प्रिसिपल बसंती महांती ने भी अपने विचार रखे तथा स्कूल को और ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से प्रयास करने का अनुरोध किया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ पूर्व छात्र भी शामिल हुए। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिशु संपर्क यात्रा पुरी से शुरू करेगा सुरक्षा आयोग : कोरोना के कारण लगभग 10 महीने से बच्चे घर में ही रहने को मजबूर हैं। इसका सीधा असर उनके मानसिक विकास पर पड़ा है। इसे दूर करने के लिए राज्य शिशु आयोग ने कमर कसी है। विद्यालय बंद होने से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शिशुओं को विभिन्न प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है। मानसिक, शारीरिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में बाधाएं आई है। शिशुओं की इन समस्या का समाधान करने के लिए उनके साथ सीधा संपर्क करने का निर्णय शिशु सुरक्षा आयोग ने लिया है। शिशु अपनी शिकायत सीधे तौर पर आयोग के सामने कर पाएंगे। इसके बाद शिशु संपर्क यात्रा के जरिए इन समस्याओं के बारे में अभिभावकों के साथ चर्चा कर समाधान के लिए रास्ता निकलने की बात राज्य शिशु सुरक्षा आयोग की अध्यक्ष संध्यावती प्रधान ने कही है। बताया कि 20 जनवरी से पुरी से शिशु संपर्क यात्रा शुरू की जाएगी। 21 एवं 22 जनवरी को डेलांग, कणास, पिपिली इलाके में शिशुओं की शिकायत को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा। इसके बाद खुर्दा, नयागड़, जाजपुर, भद्रक आदि जैसे जिलों में जहां पर अधिक शिकायत सामने आएगी वहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए एक्शन एड, चिल्ड्रन फंड इंडिया तथा नॉलेज पार्टनर संस्था सहयोग करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।