Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेंगे 18 सेनिटरी नैपकिन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 09:40 PM (IST)

    सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को अब सहज व सुविधाजनक तरीके से सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेंगे 18 सेनिटरी नैपकिन

    जासं, राउरकेला : सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को अब सहज व सुविधाजनक तरीके से सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध होंगे। इसके लिए खुशी सॉफ्टवेयर को राज्य सरकार ने लांच किया गया है। इस व्यवस्था के तहत, योजना के प्रबंधन को श्रृंखलित और सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। उम्मीद है कि यह प्रणाली जल्द ही मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध होगी। वर्तमान प्रणाली के तहत सेनिटरी नैपकिन के आपूर्तिकर्ता समय पर माल की आपूर्ति करेंगे। ब्लॉक के नोडल अधिकारी स्कूल तक यह सभी सामान पहुंचाएंगे और यह निश्चित रूप से प्रत्येक छात्र तक पहुंचेगा। खुशी योजना के तहत राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी विद्यालय, अनुसूचित जाति व जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की छात्राओं को मासिक 18 सेनिटरी नैपकिन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में एक महिला नोडल शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाएगी। 2020-21 के लिए सेनिटरी नैपकिन के लिए निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है और आपूर्ति प्रक्रिया चल रही है। इस वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। वर्तमान में राज्य के 314 ब्लाकों व 5 नगर निगमों में 29,577 स्कूल है, जहां कक्षा 6 से 12 तक में लगभग 16,81,690 छात्राएं अध्ययनरत हैं। बड़बहाल में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत : राज्य राजमार्ग-10 में भष्मा थाना अंतर्गत बड़बहाल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए रस्टी गांव के बाइक चालक रंजी नायक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रंजी विगत 20 दिसंबर बड़बहाल ढाबा के पास दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उसे बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाजरत अवस्था में उनकी मौत हो गई। पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें