जागृति ने बांटा तरबूज व ठंडा शर्बत
जागरण संवाददाता, राउरकेला: मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की राउरकेला की महिला इकाई जागृति सेवा के क्ष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राउरकेला:
मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की राउरकेला की महिला इकाई जागृति सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। जिसमें शाखा की ओर से निरंतर सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम ¨टबर कालोनी के शांति भवन अनाथाश्रम में सेवा शिविर लगाया गया।
इस शिविर में वहां रहनेवाले अनाथ बच्चों समेत असहाय वृद्ध व महिलाओं को लू तथा भीषण गर्मी से बचाव के लिए तरबूज तथा ठंडा शर्बत का वितरण किया गया। शाखा की ओर से असहाय लोगों की सेवा करने के प्रयास के तहत यह शिविर लगाया गया था। जागृति की अध्यक्ष सारिका मोदी की देखरेख में आयोजित सेवा शिविर में कुल 100 किलो तरबूज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में
उपाध्यक्ष मृदुला मारोठिया , सुनीता मारोठिया , कोषाध्यक्ष रेखा अग्रवाल ,
सह सचिव ¨पकी गोयल , अनीता अग्रवाल , सरिता मित्तल सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। इससे पूर्व जागृति की ओर से नवरात्रि के पावन अवसर पर मां तारिणी मंदिर में भक्तों को गर्मी से राहत दिलाने ठंडा मीठा शर्बत का वितरण किया गया था। जागृति की ओर से आगामी दिनों में इसी तरह का सेवाभावी कार्यक्रम जारी रखने की बात कही गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।