वकीलों ने ठप कराया कोर्ट का काम
जागरण संवाददाता, राउरकेला : पश्चिम ओडिशा के राउरकेला में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना समेत पांच सूत्री ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राउरकेला :
पश्चिम ओडिशा के राउरकेला में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से बार एसोसिएशन का तीन दिवसीय काम बंद आंदोलन शुरू हुआ। वकीलों ने पिकेटिंग कर विभिन्न कोर्ट के काम बंद कराये।
राउरकेला में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना, विजिलेंस कोर्ट, सीबीआई कोर्ट, लेबर कोर्ट, केन्द्र सरकार के इंडस्ट्रीयल ट्रिव्यूनल को लेकर वकीलों का आंदोलन लंबे अर्से से जारी है। महीने के अंतिम तीन दिन एसोसिएशन की ओर से काम बंद कराया जाता रहा है। गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल की अगुवाई में वकीलों ने काम बंद कराया एवं पश्चिम ओड़िशा की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी करने की मांग की। आंदोलन से सिविल कोर्ट, क्रिमिनल कोर्ट एवं एक्जीक्यूटिव कोर्ट का कामकाज ठप रहा। इस आंदोलन में एसोसिएशन के सह सचिव सदानंद साहू, अरुण लेंका, मुन्ना त्रिपाठी, शरत पंडा, सुजय पाणी, पूर्ण प्रधान, गंगाधर दास, पीके दास, एस अग्रवाल, एन झा, पीके मिश्रा, विष्णु लाल, राज किशोर प्रधान, ए दत्त, पवित्र जेना,सीएम दास, बीएन त्रिपाठी, जी महापात्र, डीएन पंडा, एनके षडंगी, एस मसांत, बी नायक आदि शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।